ज़िंदगी में एक बार विदेश यात्रा का सपना हर भारतीय का होता है. विदेश जाकर हम भारतीयों की कुछ चीज़ें वाक़ई मज़ेदार होती हैं. चाहे वो हर वक़्त कैलक्यूलेटर पर डॉलर को पैसे में कन्वर्ट करना हो या फिर ड्यूटी फ़्री शॉप में ख़रीदारी करना. हर भारतीय विदेश जाकर ये चीज़ें करता ज़रूर है.
अगर आप भी पहली बार विदेश यात्रा पर गए हैं, तो आपने भी ये 12 मज़ेदार चीज़ें ज़रूर की होंगी:
1- गूगल मैप से ज़्यादा ध्यान कैलक्यूलेटर पर होता है.

किसी अंजान देश की ट्रिप पर हों तो वहां गूगल मैप ही सबका साथी होता है. लेकिन हम भारतीयों का ध्यान गूगल मैप के बजाय कैलक्यूलेटर पर ज़्यादा होता है. हर वक़्त डॉलर में ख़र्च होने वाली रकम को रुपये में कन्वर्ट करने के लिए कैल्कूलेटर पर लगे रहते हैं.
2- 10 चीज़ें सिलेक्ट करने के बाद सबसे सस्ती चीज़ लेना

शॉपिंग के लिए निकले हों तो 10 चीज़ें सिलेक्ट करने के बाद अंत में सबसे सस्ती चीज़ ही ख़रीदते हैं. इस दौरान हर किसी की नज़रें बस प्राइस टैग पर ही लगी होती हैं.
3- हर रेस्टोरेंट में जाकर रोटी सब्ज़ी की कीमत की तुलना इंडिया से करना

हर रेस्टोरेंट में जाकर बस यही तुलना करना कि भारत में होते तो एक रोटी 10 रुपये की मिल जाती और यहां 200 रुपये देने पड़ रहे हैं. खाना भी चैन से नहीं खाया जाता. हर वक़्त दिमाग में पैसा-डॉलर.
4- ड्यूटी फ़्री शॉप में ख़रीदारी करना

विदेश यात्रा पर गए हों और ड्यूटी फ़्री शॉप से ख़रीदारी नहीं की तो किस बात के भारतीय! भारत वापस आकर रिश्तेदारों को क्या गिफ़्ट देंगे, इस चक्कर में हम भारतीय विदेश में ड्यूटी फ़्री शॉप की तलाश में मारे-मारे फिरते हैं.
5. कैब या मेट्रो से बेहतर पैदल निकल जाना

अगर किसी रेस्टोरेंट या फिर शॉपिंग मॉल जाना हो, तो इसके लिए भी कैब या मेट्रो की जगह पैदल निकल जाना बेहतर समझते हैं. 2 से 3 किलेमीटर तो पैदल ही निकाल देते हैं.
6. Currency Exchange ऐसी जगह ढूंढना, जो सबसे सस्ती हो

विदेशी Currency Exchange को लेकर हम ऐसी जगह ढूंढते हैं, जहां सबसे सस्ते में Exchange हो जाए. क्योंकि हमारे कुछ ऐसे दोस्त हमें इस तरह का ज्ञान पहले ही दे चुके होते हैं कि जो सेंटर सबसे कोने में होगा, वहीं से Currency Exchange कराना.
7. Dollar या Primark स्टोर से शॉपिंग करना

किसी दूसरे देश में ख़रीदरी के वक़्स हम भारतीय, Gucci और Dolce and Gabbana जैसे स्टोर से शॉपिंग करने का सपना देखते हैं. लेकिन वास्तव ज़्यादातर समय डॉलर स्टोर से शैंपू या प्राइमर से बेसिक टी-शर्ट्स ख़रीदते हैं क्योंकि वहां हमारा कोई इंडियन दोस्त जॉब करता है.
8. विदेश में किस दोस्त के घर रुका जा सकता है?

अधिकतर भारतीयों के दिमाग में विदेश जाकर सबसे पहले यही ख़्याल आता है कि यहां उसके रिश्तेदार या फिर जानने वाले कौन-कौन हैं. ताकि होटल का ख़र्चा भी बच जाए और घर का खाना भी मिल जाये.
9. बाहर से देख तो लिया अंदर जाकर टिकेट क्यों ख़रीदें?

आइफ़िल टावर देखने जा रहे हो तो बस बाहर ही बाहर से देखकर आ जाते हैं. अगर कोई पूछे कि टॉप से पेरिस सिटी का नज़ारा देखा? तो जवाब आता है कि फ़ालतू में टिकेट के पैसे क्यों ख़र्च करते, बाहर से तो देख ही लिया था.
10. बिलिंग काउंटर पर इंडियन क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते देखना

अधिकतर भारतीय जब विदेश में शॉपिंग के बाद बिलिंग काउंटर पर अपने इंडियन क्रेडिट कार्ड से स्वाइप करते हैं, तो उस वक़्त मशीन को गौर से देखते हैं कि यहां बिलिंग कैसे होती है.
11. विदेश जाकर भी राजमा-चावल की तलाश

हम भारतीय विदेश जाकर भी राजमा-चावल या फिर दाल-रोटी की तलाश में लगे रहते हैं.
12. सड़क पर चलते हुए ज़ोर-ज़ोर से बातें करना

विदेश जाते हुए भी सड़क पर चलते हुए ज़ोर-ज़ोर से बातें करना नहीं भूलते. विदेशों में लोग सड़कों पर बातचीत भी बेहद हल्की आवाज़ में करते हैं.
अगर आपको हमारी ये कोशिश अच्छी लगी हो, तो शेयर करें.