फेसबुक या Twitter पर आप कोई Meme देख कर खुश तो ज़रूर होते होंगे. पर क्या कभी आपने सोचा है कि Meme में जो आदमी दिख रहा है, वो कौन है और कहां से यहां आ गया? नहीं न! इसलिए हम आज उनकी फाइल लेकर आये हैं आपके पास. आपने आजतक कई Memes देखे होंगे, कुछ तो Memes सेलिब्रिटीज़ के ऊपर बनते हैं, तो उन्हें आप जानते ही होंगे, लेकिन कुछ अनजान चेहरे आपको हमेशा गुदगुदा जाते हैं, तो आइये आपकी उन अनजान चेहरों से जान-पहचान करा दें.

1. Good Guy Greg

इस आदमी का नाम Greg है और एक व्यव्सायिक मछुआरा है. इसने सबसे पहले अपनी Meme को 4Chan पर पोस्ट किया था, इसके बाद ये खासा मशहूर हो गया. अब इसकी एक पूरी Meme कलेक्शन है, जिसे आप कई वेबसाइटस पर देख सकते हैं.

2. First World Problem Girl

इस Meme का इस्तेमाल बहुत जगहों पर किया गया है. इसे लोग पुराना नहीं होने देते. हर बार इसमें कुछ बदलाव कर फिर से लाया जाता है. 

इस Meme में दिखने वाली असली लड़की खूबसूरत मॉडल, एक्टर Silvia Bottini है. Silvia कई मशहूर ब्रांड्स के विज्ञापनों और कमर्शियल में काम कर चुकी है.

3. Overally Attached Girlfriend

ये एक स्क्रीनशॉट था, जो Justin Bieber के मशहूर गाने Boyfriend के पैरोडी के तौर बनाया गया था. ये Meme इतना मशहूर हुआ था कि सोशल मीडिया पर इसका सैलाब आ गया था.

इस Meme में दिखने वाली लड़की Laina Walker हैं और वो अब मज़ाकिया वीडियोज़ बनाती हैं.

4. Scumbag Steve

आपने ये Meme ट्विटर पर बहुत देखा होगा. इस Meme में दिखने वाले लड़के का नाम Blake Boston है. ये फ़ोटो Blake की मां ने खींची थी. ये फ़ोटो जब खींची गई थी, तब Blake 16 साल का था. अब Blake एक म्यूज़िशियन हैं.

5. Hipster Barista

इस Meme में दिखने वाले युवक का नाम Dustin Mattson है और ये एटलांटा के Octane Coffee में काम करता है. ये Meme बहुत ही अचानक और जल्दी वायरल होने वाला Meme था. हालांकि, Mattson इसको देख कर नाखुश भी था. एक इंटरव्यू में Mattson ने इसके प्रति अपनी नाराज़गी भी जताई थी.

6. Bad Luck Brian

ये सबसे मज़ेदार Meme था. इसमें दिखने वाला लड़का Kyle है. Kyle के एक दोस्त ने जब Kyle की बचपन की ये तस्वीर देखी, तो उसने तुरंत इसका Meme बना दिया. इस Meme ने Kyle को हीरो बना दिया. 

अब Kyle खुद एक Youtube पेज चलाते हैं और Funny Videos बनाते हैं.

7. Success Kid

इस Meme में दिखने वाली ओरिजिनल फ़ोटो को एक फ़ोटोग्राफ़र Laney griner ने लिया था. ये फ़ोटो उनके 11 महीने के बेटे की थी. तब उसी वक़्त उन्होंने इस फ़ोटो को flickr पेज पर डाल दिया था.

कुछ ही दिनों में ये बच्चा सेलेब्रिटी बन गया और इसकी फ़ोटो सबसे ज़्यादा शेयर की गईं.

8. Ridiculously Photogenic Guy

ये Meme Zeddie Little की एक तस्वीर से बनाई गई थी. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि Little 10 किलोमीटर मैराथन में दौड़ रहे थे कि अचानक एक फ़ोटोग्राफ़र ने उनकी फ़ोटो खींचनी चाहिए, फिर क्या था Little ने भी मुस्कुराते हुए दे दिया पोज़. बस उसी तस्वीर ने Little की ज़िंदगी बदल दी. उस मुस्कराहट से शुरू हुआ सफ़र GMA के साथ इंटरव्यू पर जाकर रुका.

इनकी बिल्ली भी इनसे कम फेमस नहीं है, उसकी फ़ोटो देश के कई बड़े Facebook Pages की प्रोफ़ाइल पिक है.

9. SUDDEN CLARITY CLARENCE

जिस फ़ोटो से ये Meme बनाई गई है, वो फ़ोटो Australia Associated Press को एक PhotoGrapher ने सबमिट की थी, जो उस वक़्त एक स्कूल इवेंट कवर कर रहा था. फिर 2011 में किसी ने इसका Meme बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उसके बाद तो जैसे ये Meme सबके नज़रों में समा गया था.

10. College Freshman

इस आदमी का नाम Griffin Kiritsy है और इसका ये Meme कैसे फ़ेमस हुआ, इसके बारे में इसने अपने ब्लॉग पर लिखा भी है. उनके अनुसार, ये फ़ोन पर इंटरव्यू दे रहा था, इसका दिन उस दिन बहुत ख़राब था. तब किसी ने इसको बताया कि वो इसकी एक फ़ोटो लेना चाहता है. फिर इसने परमिशन के साथ-साथ पोज़ भी दिया. फिर उसने कई फ्रेम्स में Kiritsy की 1,37,000 तस्वीरें खींची.

फिर उसने चुनिन्दा फ़ोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिर ये फ़ोटो मज़ाक का पात्र बन गई.

11. Successful Black Man

ये Meme सबसे पहले 4chan पर शेयर किया गया था. इस आदमी के बारे में ख़ास जानकारी नहीं है, पर ये एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है, जो Texas में रहता है.

12. ERMAHGERD

इस Meme में दिखने वाली लड़की Maggie Goldenberger हैं. ये फ़ोटो तब की है, जब Maggie ग्यारह साल की थीं. उनके दोस्तों ने मज़ाक में इस फ़ोटो को Goosebumps Girl के नाम से फ़ेमस कर दिया.

अभी Maggie फ़ीनिक्स क्षेत्र में एक नर्स का काम करती हैं.

13. Skeptical Baby

ये Meme जिस फ़ोटो पर बनी है, वो North Carolina के एक Museum of Natural Sciences में ली गई थी. इस फ़ोटो को Jarod Knoten ने क्लिक किया था. ये देखिये ये रही इसकी असली कॉपी. इस फ़ोटो में जो बच्चा है उसका नाम Dave है और उसके साथ उसके पिता Mason हैं.

अगली बार आप कहीं फ़ोटो डालने से पहले ज़रा सोच लीजियेगा. क्या पता आप सोकर उठें और आपको पता चला कि आपकी कोई फ़ोटो रात से सोशल मीडिया पर Trending Meme बन चुकी है.