3 Idiots में एक सीन आता है जब फ़रहान कहता है, “Human Behavior के बारे में हमने कुछ जाना. दोस्त Fail हो जाए तो दुःख होता है लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो और ज़्यादा दुःख होता है.” वैसे ही अगर आपका दिन बेकार जा रहा है लेकिन आप देख लें किसी और का दिन आपसे बेकार जा रहा है तो तसल्ली सी हो जाती है.
People Having A Worse Day Than You
ये भी पढ़ें: इन 15 प्रोडक्ट्स को ख़रीदते वक़्त इनकी स्पेलिंग ज़रूर चेक कर लें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं
1. लेके चलो बड़ी गाड़ी, ऐसा तो होना ही था!
2. रोने का एक ये भी नुकसान हो सकता था, आपको पता था?
3. और इसी के साथ चाभी भी गयी और टायर भी
4. ये जिसने भी रायता फैलाया है ना, उसक दिन कितना ज़्यादा बुरा जा रहा होगा!
5. बिल्ली को टॉयलेट में अकेला छोड़ दोगे तो ये सब तो होगा ही
6. और ये हील हो गयी Perfectly Fit
ये भी पढ़ें: डर को साइड में रखकर ही ये 18 अजीबो-ग़रीब तस्वीरें देखना, वरना हो जाएगी गड़बड़
7. एक साथ कई कपड़े गए
8. अरे रे रे रे.. इससे ज़्यादा Worse Day और क्या हो सकता है!
9. अरे बाप ये, जान हलक तक आ गयी
10. ये महाशय बारिश में घर आये तो देखा छत से पानी टपक रहा था और सीधा Laptop पर गिर रहा था.
11. खाना बनाते बनाते ढक्कन चटक गया. अब सबको पता है कि इसे हिलाते ही क्या होने वाला है.
12. आपको कैसा लगेगा जब आपको पता चले कि आपके घर की छत आपकी कार में गिर गयी है. दोगुना नुकसान! ये तस्वीर किसी ने Reddit में डाली.
13. और फिर गिर गया Lunch
14. घर में कुछ ऐसे घुस गया पानी और हो गया सत्यानाश
15. और ये गयी भरी हुई Perfume की Bottle
ये भी पढ़ें: ख़ुराफ़ाती दुनिया के इन 15 कांडी कलाकारों की क्रिएटिविटी आपको सच में हैरान करके रख देगी
तो? कैसा लग रहा है आपको इन 15 तस्वीरों को देखकर? कुछ अच्छा लगा? दिल को तसल्ली मिली कि आपके साथ जो हो रहा है वो बुरा नहीं है बल्कि तुलना की जाए तो कम ही नुकसान वाली बात है. साथ ही ये तस्वीरें 3 इडियट्स वाली फ़रहान की कही बात को भी सच साबित करते हैं. People Having A Worse Day Than You की और तस्वीरें आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.