शॉपिंग करना भला किसे पसंद नहीं. अपनी ज़रूरतों और शौक़ को पूरा करने के लिए हर इंसान बाज़ार से या ऑनलाइन कुछ न कुछ ज़रूर खरीदता है. वहीं, शॉपिंग में मामले में पुरुषों की तुलना में महिलाएं बहुत ही गंभीर होती हैं और हर चीज़ को ध्यान से और सही मोल-भाव के साथ लेना पसंद करती हैं. इसलिए, उनकी शॉपिंग में वक़्त भी ज़्यादा लगता है. वहीं, दूसरी ओर पुरुष शॉपिंग में ज़्यादा वक़्त देना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए, जब वो अपनी पत्नियों के साथ शॉपिंग पर निकलते हैं, तो उन्हें कई घंटे बोर होना पड़ता है. आइये, आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें जिनमें आप देख पाएंगे कि वाइफ़ के साथ शॉपिंग के दौरान बेचारे पति किस तरह बोर होते हैं.
1. वाह! आंटी ने कुत्तों को संभालने की जिम्मेदारी अंकल पर ही सौंप डाली.

2. अंकल सोच रहे होंगे कि और कितनी शौपिंग करेगी ये.

3. मेरा पूरा एकाउंट खाली करके छोडे़गी.

4. बड़ी दुखद स्थिति है.

5. हे भगवान! थोड़ी देर बाद ये अंकल ज़मीन पर ही सो जाएंगे.

6. पतियों के साथ बॉयफ़्रेंड का भी बुरा हाल होता है.

7. इन्हें तो नींद ही आ गई.

8. ज़रा बैलेंस तो चेक कर लूं अब तक कितने की चपत लगी है.

9. नींद भी ज़रूरी है.

10. अंकल तो बहुत ही दुखी नज़र आ रहे हैं.

11. अब नहीं होता इंतज़ार, कितना शॉपिंग करेगी ये.

12. इंतज़ार, इंतज़ार और बस इंतज़ार.

13. हे भगवान!

14. ये तो भूल ही गए कि घर है या शॉपिंग मॉल.

15. इंतज़ार में बढ़ती पुरुषों की कतार.

16. इनके दिमाग़ में चल रहा होगा कि शादी करके पछताया.

तो दोस्तों, कैसी लगीं ये फ़नी तस्वीरें. अगर आपका भी कुछ ऐसा ही अनुभव रहा है, तो कमेंट में हमारे साथ ज़रूर शेयर करें.