कोई Architect जब कुछ बनाता है तो ख़ूब सारी चीजों का ध्यान रखता है, जैसे जो इमारत या ढांचा वो बना रहा है उसकी उंचाई क्या होनी चाहिए, कौन सा शेप कहां बनना चाहिए, जो वो बना रहे हैं उसके बनने के बाद लोगों को इस्तेमाल करने में परेशानी तो नहीं होगी वग़ैरह, वग़ैरह.

लेकिन क्या हो अगर कोई Architect अपने काम में ही फिसड्डी निकल आये. क्या होगा इसका अंदाज़ा लगाना वैसे तो मुश्किल है मगर इस मुश्किल को आसान करने के लिए हम हैं ना. आज हम ऐसी ही 17 तस्वीरें आपके लिए ले कर आये हैं जहां Architect ने रायता फ़ैलाया और ऐसा रायता फ़ैलाया कि ज़रा सा ध्यान ना दिया जाए तो Accident ही हो जाए.

ये भी पढ़ें: टूट-फूट को सुधारने चले थे ये 30 लोग, रिज़ल्ट काफ़ी मज़ेदार आया है, देख लो

1. इस सीढ़ी ने कई हादसे करवाए होंगे

boredpanda

2. ये कैसा बेहूदा मज़ाक है 

pinterest

3. यहां बैठने पर मिलेगा आपको बहुत ही बेहतरीन Comfort 

realworldfatos

4. बच्चों से कितनी नफ़रत है भई!

twitter

5. हाथ धुलने के साथ Current मुफ़्त 

Reddit

6. ये खुराफ़ात किसने की है?

piximus

7. इस झूले का मज़ा Life में बस एक बार लिया जा सकता है

twitter

8. दिव्यांगों के लिए बनाई गयी थी सीढ़ियां लेकिन बनाने वाला गलती कर बैठा 

watson

9. स्वर्ग के दरवाज़े देखे हैं? नहीं, तो देख लीजिये

soutaoboa

10. और फ़िर सरकार कहती है कि नियमों का पालन करो

novosti-n

11. इसको बनाने वाले इंजीनियर्स ने कौन सा नशा किया था?

lematin

12. इसे तो देखकर ही पैर में दर्द होने लग गया 

boredpanda

13. जितना भरोसा इसे टायर्स पर है काश उतना ही मुझे भी किसी पर होता 

Twitter

14. इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हो यार?

boredpanda

15. नीचे देखो, नीचे तो देखो 

gzt

16. इसके चलते कितने लोग गिरे होंगे इसका तो अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता है

joemonster

17. वाह, बालकनी हो तो ऐसी 

gzt

ये भी पढ़ें: इन 12 बिल्डिंग्स को बनाने वालों के दिमाग की बुनियाद पक्का खुराफ़ाती और करामाती रही होगी

ये 17 Photos उदाहरण हैं कि काम में मन ना लगे तो वो काम नहीं करना चाहिए. आपको सबसे ख़तरनाक फ़ोटो कौन सी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये.