हर चीज़ के अपने फ़ायदे और नुक़सान होते हैं. ठीक इसी तरह सोशल मीडिया भी है. अगर सोशल मीडिया के ज़रिये कई लोगों को रोज़गार मिला है, तो कई लोगों के साथ धोखा भी हुआ है. मतलब यार… कई बार सोशल मीडिया पर लोग अपनी लाइफ़ को असल लाइफ़ से बहुत अलग दिखाते हैं. वहीं जब असलियत सामने आती है, तो देख कर सिर चकरा जाता है.
हमारे कहने पर शायद कुछ लोगों को यकीन न हो. इसलिये हम धोखाधड़ी वाली कुछ तस्वीरें भी लायें, जिन्हें देख कर आप भी सोचेंने लगेंगे कि ये क्या झोल है यार?
1. सच्चाई आपके सामने है गुरु
just another day in advertising.#Bowwowchallenge pic.twitter.com/XZMqI0tsTu
— DISKO (@agencedisko) May 12, 2017
2. देखा न कितना बड़ा झोल है!
LMFAOOOOOO #BowwowChallenge pic.twitter.com/8dXXx5R9bJ
— Michelle (@michellecashtro) May 26, 2017
3. ख़तरनाक है यार
4. By God! क्या स्किल्स हैं
5. Hahahaha….
6. इंस्टाग्राम की स्टोरी और रियलिटी में फ़र्क़
7. टैलेंट देखो बंदे का
#bowwowchallenge
— Redge CH (@RedgeCH) May 10, 2017
Bae caught me slipping ❤️😍👫💍 pic.twitter.com/0mfdfhwsUH
8. ऐसे कौन करता है यार
9. वैसे फ़ोटो मस्त है
when all you have are gas stations so you use your car 🤷🏼♀️ pic.twitter.com/bxhE2kY9pf
— B R A N D O N L U (@brandontonlu) April 6, 2019
10. ये है सोशल मीडिया लाइफ़
Working from the beach today. 🤙#BowwowChallenge pic.twitter.com/78spr3mGVx
— TechnoBuffalo (@TechnoBuffalo) May 11, 2017
11. सोशल मीडिया पर फ़ोटो देख कर किसी को दिल मत देना
12. हाय राम… कितना बड़ा धोखा
Just copped dem Gucci sliders #bowwowchallenge pic.twitter.com/sZ3YXuYzkt
— heavy duty, don’t hide the beauty (@_9unda) May 10, 2017
13. वैसे दूसरों को जलाने का आईडिया अच्छा है
With my man 😘 #bowwowchallenge pic.twitter.com/NyaUQXJaot
— Patrice Pannell (@patricepannell5) May 10, 2017
14. ग़ज़ब
15. देखो और फ़ोटो क्लिक का आईडिया लो
did a photoshoot in the backyard today 💧🤓 pic.twitter.com/fzCFmyfulE
— B R A N D O N L U (@brandontonlu) April 19, 2019
16. Very Nice!
17. गोलमाल है बाबा सब गोलमाल है
18. क्या देखते हैं और क्या होता है
23, already bought my own crib #BowWowChallenge pic.twitter.com/vO6t5dUGhe
— Julian Rowan (@jules_rowan) May 11, 2017
उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि सोशल मीडिया वाली फ़ोटोज़ में कितना झोल होता है. हां अगर आपका कोई जानने वाला भी ऐसी चलाकी करता है, तो कमेंट में उसे टैग करो.