कई बार हम कुछ सामान ख़रीद तो लेते हैं मगर उसका इस्तेमाल विरले ही कर पाते हैं. ऐसी सिचुएशन में ये होता है कि हम उसे किसी और ही रूप में यूज़ करने लगते हैं. जैसा कि एक ट्विटर यूज़र ने योग करने वाली मैट के साथ किया. वो इसे आजकल फ़ोन को चार्ज करने के लिए स्टैंड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. ये देखिए:
I use my yoga mat daily.
— Brain Nibbler (@MindExcavator) August 7, 2020
Khareedi hai to paise waste nahi hone chahiye. pic.twitter.com/47m89y5G32
देख लिया. चलिए आपको ऐसे की कुछ और उदाहरण दिए देते हैं जो किसी सामान को अन्य रूप में प्रयोग कर रहे हैं. ये इतने फ़नी हैं कि इन्हें देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
1. इस ट्रेडमिल पर कपड़े सूख रहे हैं

2. इस पैडलर पर का भी कुछ ऐसा ही हाल है

3. इनको और कुछ नहीं मिला था छानने को.

4. जूते ने कभी नहीं सोचा होगा उसके साथ ऐसा होगा.

5. कटलेरी ट्रे में बाथरूम का सामान रखा जा रहा है.

6. हैंडवाश करने और सुखाने का इंतज़ाम हो गया.

7. Toilet Plunger हैंगर का काम कर रहा है.

8. बाल्टी वाला शॉवर लिया था पहले कभी?

9. कुर्सी का फ़ुल इस्तेमाल कर रहे हैं ये.

10. लैपटाप के चार्जर से खाना गर्म किया जा रहा है

11. डंबल स्टॉपर का काम कर रहा है

12. शॉपिंग ट्रॉली को भी नहीं छोड़ा

13. फ़्रिज नहीं है तो वाशिंग मशीन से ही काम चला लिया

14. बॉक्सिंग गलव्स का सटीक इस्तेमाल किया है इन्होंने

15. प्रेस पिज़्ज़ा गर्म करने के काम आ रही है .

16. पानी के ड्रम का ऐसा प्रयोग देखा था कभी?

17. ये कुर्सी और झूले दोनों की फ़ील दे रही है

18. इस कैन ने कभी नहीं सोचा होगा इसके साथ ऐसा सलूक होगा
