एक ख़ूबसूरत घर हर किसी का सपना होता है, जिसे बनाने में इंजीनियर और डिज़ाइनर अहम रोल निभाते हैं. वहीं अगर घर बनाने वाला ही गड़बड़ मिल जाये, तो सुंदर घर का सपना एक डरावनी हक़ीकत बन जाता है. अरे सच में मज़ाक नहीं कर रहे हैं. असल में कुछ लोगों के साथ ऐसा हुआ है. कई इंजीनियर और डिज़ाइनर्स ने क्रिएटिविटी कह कर लोगों के घरों को एकदम बर्बाद किया है.
अगर अभी भी आप हमारी बातों को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो आपकी ख़िदमत में ये तस्वीरें पेश कर रहे हैं.
1. इसे भी काउंट करना है क्या?

2. किसी से बदला लेना हो, तो उसे यहीं बैठा दो

3. ऐसा बाथरूम बनाने से पहले शर्म नहीं आई?

4. घर बनाने वाले से कह दो, ये किस फ़ील्ड में आ गये हैं आप?

5. रोज़-रोज़ ऊपर चढ़ कर कपड़े रखने की ताक़त किसमें है?

6. बहुत सही किया है बेटा!

7. सच कहें बहुत ही घटिया टेस्ट है जनाब का!

8. दिमाग़ नहीं है, तो लगाते क्यों हो?

9. बाथरूम के होते हुए आपको बेड की कमी महसूस नहीं होगी

10. जुगाड़ की पाठशाला में आपका स्वागत है

11. बहुत ही घटिया हरक़त किये हो

12. ये देखने के बाद तो बस ख़ून खौल उठा है

13. ग़ज़ब का नज़ारा है

14. बस दुनिया को ऐसे ही आलसी लोगों की ज़रूरत है

15. सच्ची कहें ये एकदम कबाड़ की तरह दिख रहा है

16. देखना गिर कर बेज़ज़्ती न हो

17. दो रुपये का बाथरूम

18. थोड़ी बहुत क्रिएटिविटी और लगा दो

19. ये क्या कचरा चिपका रखा है

20. छोटी सी जगह पर सारी व्यवस्था है

क्या आपके साथ भी ऐसी दुर्घटना घटी है?