खाना बनाना सिर्फ़ कला ही नहीं, बल्कि एक शौक़ है. जिसके अंदर कुकिंग (Cooking) का शौक़ है, उसके लिये खाना बनाना बड़ी बात नहीं है. पर जिन्हें शौक़ नहीं है, उनके लिये बड़ी बात है. कई बार नये-नये खिलाड़ी किचन में हाथ अजमाने पहुंच जाते हैं और इसके वो होता जिसकी सब कल्पना कर सकते हैं.
ख़ैर, कर भी क्या सकते हैं! इन नये-नवले शेफ़ (Chef) लोगों से खाने की उम्मीद तो कर नहीं सकते हैं. इसलिये इनकी हरक़तें देख कर ठहाके ही लगा लेते हैं. थोड़ा-बहुत पेट तो भर ही जायेगा.
ये भी पढ़ें: केक की ये 20 फ़नी डिज़ाइन्स देख कर न ही काटने का मन करेगा और न ही खाने का
1. इसे मोमोज़ कहें या कोयला?

2. Rolls किसी मोटी छिपकली जैसे प्रतीत हो रहे हैं

3. इसे देख कर हम यही कहेंगे कि नाच न आवे, आंगन टेढ़ा

4. बस यही सब करने जाते हैं किचन में ये लोग

5. ये सीन मम्मी देख लें, तो कूट कर रख दें

6. तौबा-तौबा रहम करो

7. कौन सा नशा करके किचन में घुसे थे जी!

8. हाथ में शनीचर था क्या बाबा?

9. ऐसी भी क्या कुकिंग करना?

10. भाई बनाना क्या चाह रहे थे?

11. केक कम और पेटिंग ज़्यादा दिख रही है

12. कॉफ़ी तक ढंग से नहीं निकाल सकते

13. काफ़ी बुरा हुआ

14. खाया पीया नहीं और बर्तन तोड़े अलग से

15. अरे यार बहुत ख़तरनाक

16. फैला दिया था, तो साफ़ भी कर देते

17. छी… छी…

18. क्या गुड़ गोबर किया है

19. मुझे तो इसे खाने वाले लोगों पर दया आ रही है

20. बहुत ग़लत हुआ

ये भी पढ़ें: शौक़-शौक़ में कुकिंग में हाथ आज़माने वाले इन 20 लोगों की किचन में एंट्री तुरंत बैन कर देनी चाहिये
ADVERTISEMENT
अब बताओ कौन-कौन ऐसी कुकिंग करने की हिम्मत रखता है?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़