आंखे जो देखती हैं, वो हर बार सही नहीं होता. कई बार हमारी आंखे भी धोखा खा जाती हैं. हमें कुछ ऐसा दिखता है या कभी नहीं दिखता, जिसके बारे में सोचने से हम डर जाते हैं और सोचने लग जाते हैं कि क्या ये ऐसा ही था? क्या जो हमने देखा वो सच था?

कुछ ऐसा ही पहली नज़र का धोखा हुआ हर उस शख़्स के साथ, जिसने इंटरनेट पर वायरल हुई इस तस्वीर को पहली बार देखा.

हाल ही में ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में चार बोटल्स है. लेकिन हाथ सिर्फ़ तीन नज़र आ रहे हैं और गौर से देखने पर भी कुछ ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ता.

इस तस्वीर ने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया. हर कोई ट्वीट कर इस तस्वीर पर अपनी राय दे रहा है.
My brain refuses to believe there are 4 people in this photo pic.twitter.com/GOwglY3vyw
— Jen Gentleman 🌺 (@JenMsft) February 14, 2021
I’m confused… why are there only “3” arms, yet “4” bottles?
— Sebastian White (@SebWrites) February 16, 2021
Bookmarking this for the next time someone says why do you need camo
— Rob Sand (@RobSandIA) February 16, 2021
चलिए अब हम आपको इस तस्वीर में चौथा हाथ दिखाते हैं.

तो अब समझ आया कि आंखे जो देखती हैं, वो हर बार सही नहीं होता. तो आंखे खोल कर भी हर बार विश्वास करना सही नहीं होता.