बदलते वक़्त के साथ शादी की रस्में, तौर-तरीके सब कुछ बदल रहे हैं. यहां तक कि मम्मी-पापा, रिश्तेदारों का नज़रिया भी बदल रहा है. जैसे अभी से ठीक कुछ साल पहले (और कई परिवारों में अभी भी, आई नो) मम्मी-पापा जहां बोल दें वहीं शादी करनी पड़ती थी, अब वो ‘नज़र में कोई है तो बता दो’ वाला सवाल पूछते हैं.
सिर्फ़ इतना ही नहीं शादी के बाद पार्टनर्स के रोल्स तय कर दिए गए थे, समाज के तथाकथित महरबानी की बदौलत. वक़्त के साथ-साथ वो भी बदल रहे हैं.
अब जब सब कुछ बदल रहा था तो हमने सोचा क्यों न मिलेनियल्स टाइप शादी के वचन भी बना दिए जाए.
देखो और सही लगे तो शादी पर ये वाली क़समें खा भी लेना-








Cool Designs By: Saloni
आपके लिए टॉप स्टोरीज़