बद्तर
बहुत बद्तर
2019
एक तो साल यूं बीत गया कि पता नहीं चला, दूसरा अगर कोई पूछे ‘2019 में क्या उखाड़ लिया?’ तो इसका अपने पास कोई जवाब नहीं है.
हमें तो 2019 कुछ ख़ास पसंद नहीं आया. हां, पर इस हालात में भी बहुत से लोग कतई पॉज़िटिव हो जायेंगे. इन लोगों का कुछ नहीं हो सकता. अरे भाई इतनी भी पॉज़िटिविटी अच्छी नहीं है.
इस साल की कुछ अति बुरी चीज़ों की लिस्ट लाये हैं. पढ़ लो-
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़