नए साल में Resolution हर कोई लेता है. अपनी ज़िन्दगी को ट्रैक में लाने के लिए Resolution लेने भी चाहिए. कई लोग इन Resolutions को असल में पूरा भी करते हैं, हालांकि ऐसे लोग ना के बराबर ही देखने को मिलते हैं. ज़्यादातर लोगों के Resolutions तो साल के पहले हफ़्ते में ही टूट जाते हैं. आइये देखते हैं अगर इन 9 लोगोंने अपना कोई 2022 Resolutions बनाया होगा तो वो क्या हो सकता है.

ये भी पढ़े: Top 10 Viral Video 2021: ये हैं इस साल के टॉप 10 वायरल वीडियो, ‘पावरी गर्ल’ तो बन गई थी स्टार

2022 Funny Resolutions

1. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

खिलाड़ी कुमार को हम सबने Biopic में ख़ूब देख लिया है. अब तो ये बात इतनी ज़्यादा आम हो गयी है कि भारत में कुछ भी अच्छा होता है, Twitter में अक्षय कुमार की Biopic वाले Jokes तैरने लगते हैं. इस साल अक्षय को Biopic ना करने का Resolution ले लेना चाहिए.

2. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सीईओ, मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. मार्क जुकरबर्ग पर Facebook, Instagram, WhatsApp जैसे Apps के ज़रिये लोगों की Privacy पर तांक-झांक का इल्ज़ाम लगता रहता है. इस साल मार्क के 2022 Resolution की लिस्ट में ये बात होनी चाहिए.

3. तन्मय भट्ट (Tanmay Bhat)

कॉमेडियन तन्मय भट्ट के Vlogs सबको पसंद आते हैं, लेकिन इस साल उनको हर चीज़ को Vlog बनाने से बचना चाहिए. 

4. अमृता राव (Amrita Rao)

अमृता राव के जल लीजिये मीम्स इस साल जमकर चले. लोग हर बात पे अमृता राव को लेकर आते और उनसे जल पिलवा देते. इस साल अमृता राव को जल ना देने का Resolution ले लेना चाहिए.

5. नविका कुमार (Navika Kumar)

पत्रकार नविका कुमार Chats पढ़ने के मामले में चर्चा में आयीं. इस साल उनको ऐसा ना करने का Resolution ले लेना चाहिए.

6. विराट कोहली (Virat Kohli)

वैसे तो विराट कोहली ने साफ़ कर दिया है उनका रोहित से झगड़ा नहीं है लेकिन फिर भी नए साल में थोड़ी तो मस्ती बनती है. इसलिए उनका Resolution ये होना चाहिए.

7. अनु मालिक (Anu Malik)

सिंगर अनु मालिक अक्सर लोगों से कहते रहते हैं ‘तू आग लगा देगा… आग लगा देगा..” इस साल अनु मालिक को आग नहीं लगाने का Resolution लेना चाहिए.

8. YouTube (यूट्यूब)

कई लोगों का आजकल टाइमपास के लिए YouTube ही सहारा बना हुआ है मगर आने वाले Ads बहुत तंग करते हैं. इस साल YouTube को कम से कम Ads दिखाने का Resolution लेना चाहिए.

9. कोरोना वायरस 

एक वायरस ने हमारी ज़िन्दगी बदल कर रख दी और अब आये दिन वो नए Variants के साथ सामने आ जाता है. इस साल कोरोना को नए Variants ना बनाने का Resolution लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: इस साल इन 17 गानों पर जमकर बनी Reels, लोगों की क्रिएटिविटी रही सातवें आसमान पर

आप बताइये, आप नए साल में Resolutions लेते हैं? अगर हां तो आपका नए 2022 Resolutions क्या है?