जुगाड़ की रेस में हम भारतियों से आगे कोई नहीं रह सकता. लेकिन ये टैलेंट अब सिर्फ़ हमारे देश में ही नहीं रहा, विदेश भी पहुंच गया है.
इसका जीता-जागता सबूत है दक्षिण अफ़्रीका का ये ताज़ा-तरीन वीडियो जो काफ़ी वायरल हो रहा है. देखिये कैसे व्हीलचेयर पर बैठा ये शख़्स एक तेज़ रफ़्तार से दौड़ते ट्रक का बम्पर पकड़ कर अपनी मंज़िल पहुंच गया.
I gave up, this country needs more than lukau’s resurrection 😂 😂 pic.twitter.com/Obq4Ve81nE
— Mr T 😃 (@Dzhavhelo1) March 5, 2019
किसी बड़े व्यस्त हाईवे की इस वीडियो को देख कर लोग हैरान भी हो रहे हैं कि बिना डरे, कितनी बेफ़िक्री से ये जनाब अपना रास्ता तय कर लेते हैं.
Fox News के अनुसार, ये घटना दक्षिण अफ़्रीका के Pretoria के पास की है. वायरल हुई इस वीडियो को देख कर वहां के रोड ट्रैफ़िक मैनेजमेंट ने लिखा,
एक ऐसा देश जहां सड़क दुर्घटनाओं की वजह से हर वर्ष 14000 लोगों की मृत्यु हो जाती है, वहां ऐसी घटना स्वीकार्य नहीं है. इस ख़तरनाक व्यवहार की हम निंदा करते हैं.
ख़ैर, अभी तक ये बात साफ़ नहीं हो पायी है कि आख़िर ये इंसान था कौन. कुछ लोगों का कहना है कि वो इसे जानते हैं और अक्सर वो ऐसे स्टंट्स करता हुआ देखा जा चुका है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
जो भी हो, पेट्रोल बचने का जुगाड़ इसने सही निकाल लिया!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़