प्रियंका चोपड़ा उन कुछ सेलेब्स में से हैं, जो अपने कपड़ों की वजह से चर्चा और Memes, दोनों में रहती हैं. अपनी शादी में प्रियंका ने जो वेडिंग ड्रेस पहनी थी, लोगों ने उसे भी नहीं छोड़ा.
#Priyanka’s veil is twice the size of my Pune PG. #PriyankaKiShaadi #NickYanka #NickJonas #PriyankaChopra pic.twitter.com/CoQSXxGpKp
— Anwesh Panda (@anwesh_panda) December 5, 2018
एक नई वेडिंग ड्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसने प्रियंका के वेडिंग गाउन को भी मात दे दी है. पैरिस फ़ैशन वीक में एक मॉडल ने इस वेडिंग ड्रेस को पहनकर रैंप वॉक किया था. ये स्ट्रैपलेस वेडिंग गाउन पिंक और व्हाइट कलर का था. इसके Veil में 20 से भी अधिक पोल्का डॉट गुब्बारे लगे थे.
मॉडल की ड्रेस देखकर वहां बैठे सभी दर्शक अवाक रह गए थे. रैंप पर वॉक करती उस मॉडल को देखकर ये लग रहा था जैसे वो रैंप उड़ रही हो. इस वेडिंग ड्रेस को Celia Kritharioti ने डिज़ाइन किया था.
इस वेडिंग गाउन के बारे में अधिक जानकारी डिज़ाइनर ने नहीं दी है, मगर सोशल मीडिया पर इस ड्रेस का वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
!Waaaaw! Celia Kritharioti Bride Dress from tha Haute Couture 2019 collection. pic.twitter.com/W6xJYyQoXD
— 𝐒𝐚𝐫𝐚𝐡 𝐋𝐚𝐮𝐫𝐞𝐧𝐭 (@SarahVoguee) January 23, 2019
Source: Thisisinsider