कोरोना वायरस के चलते जब से देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. तब से ही सब कुछ नया-नया सा लगने लगा है. जुर्म, चोरी, हत्या और लूटपाट सब कुछ बंद हो गया है. घर के बाहर मोर नाचने लगे हैं, तो सड़कों पर हिरन चलते हुए नज़र आ रहे हैं. मॉल के आस-पास लोगों के बजाय नील गाय नज़र आने लगीं हैं, तो वहीं यमुना का पानी साफ़ हो गया है.

thehindu

इस दौरान अगर कोई खुले आसमान के नीचे चैन की सांस ले पा रहा है तो वो है जानवर. लॉकडाउन से पहले इंसान पूरी तरह से आज़ाद थे तो वहीं जानवर क़ैद थे. अब सब कुछ एकदम उल्टा हो गया है. इन दिनों इंसान घरों में क़ैद हैं तो जानवर आसानी से कहीं भी घूम फिर पा रहे हैं.

youtube

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर छत पर पतंग उड़ाता हुआ नज़र आ रहा है.

twitter

ओडिशा के ‘इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस’ अधिकारी सुशांत नंदा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-

‘लॉकडाउन के चलते तेज़ी से विकास हो रहा है. पतंग उड़ाने वाला बंदर. जी हां, ये एक बंदर ही है’.

वीडियो में आप इस बंदर को पूरी सिद्दत के साथ पतंग की डोर को खींचते हुए देख पा रहे होंगे. कहीं से भी लग नहीं रहा है कि पतंग कोई बंदर उड़ा रहा है. दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो कोई इंसान पतंग उड़ा रहा हो, लेकिन ऐसा नहीं है.

indiatoday

ये बंदर पतंग को हवा में काफ़ी ऊपर तक उड़ाने के बाद किसी दूसरे की पतंग को देखते ही कटने के डर से अपनी पतंग सही सलामत नीचे भी उतार लेता है.

बंदर की इस कला को देखकर लोग इसे Jumanji कह रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 19K लोग देख चुके हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 19K लोग देख चुके हैं.