कोरोना वायरस के चलते जब से देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. तब से ही सब कुछ नया-नया सा लगने लगा है. जुर्म, चोरी, हत्या और लूटपाट सब कुछ बंद हो गया है. घर के बाहर मोर नाचने लगे हैं, तो सड़कों पर हिरन चलते हुए नज़र आ रहे हैं. मॉल के आस-पास लोगों के बजाय नील गाय नज़र आने लगीं हैं, तो वहीं यमुना का पानी साफ़ हो गया है.

इस दौरान अगर कोई खुले आसमान के नीचे चैन की सांस ले पा रहा है तो वो है जानवर. लॉकडाउन से पहले इंसान पूरी तरह से आज़ाद थे तो वहीं जानवर क़ैद थे. अब सब कुछ एकदम उल्टा हो गया है. इन दिनों इंसान घरों में क़ैद हैं तो जानवर आसानी से कहीं भी घूम फिर पा रहे हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर छत पर पतंग उड़ाता हुआ नज़र आ रहा है.

ओडिशा के ‘इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस’ अधिकारी सुशांत नंदा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-
‘लॉकडाउन के चलते तेज़ी से विकास हो रहा है. पतंग उड़ाने वाला बंदर. जी हां, ये एक बंदर ही है’.
Evolution happening fast due to lockdown😂
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 16, 2020
Monkey flying a kite. Yes it’s a monkey for sure😁 pic.twitter.com/6W8MtpPK43
वीडियो में आप इस बंदर को पूरी सिद्दत के साथ पतंग की डोर को खींचते हुए देख पा रहे होंगे. कहीं से भी लग नहीं रहा है कि पतंग कोई बंदर उड़ा रहा है. दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो कोई इंसान पतंग उड़ा रहा हो, लेकिन ऐसा नहीं है.

ये बंदर पतंग को हवा में काफ़ी ऊपर तक उड़ाने के बाद किसी दूसरे की पतंग को देखते ही कटने के डर से अपनी पतंग सही सलामत नीचे भी उतार लेता है.
बंदर की इस कला को देखकर लोग इसे Jumanji कह रहे हैं.
At this Pace,
— Pankaj Thapliyal (@PankajT04765688) April 16, 2020
Brace for a Jumanji. https://t.co/xGeKjRGULb
Can’t even imagine that a monkey can fly a kite
— Heena Mehta (@HeenaMe61603627) April 16, 2020
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 19K लोग देख चुके हैं.
— Rhys Biehler (@BiehlerRhys) April 16, 2020
While Monkeys are flying kites, humans are in the caves.
— BarathiKalam (@barathikalam) April 16, 2020
This is what Nature does to restore normalcy as part of its cleansing act
I am waiting for butterflies to sit on my hand to mark the end of corona.
Rise of the planet of the apes – RELOADED
— Debojyoti Brahma (@RedevilDb) April 16, 2020
And he is doing it better than I ever could 🤣🙈
— Harpreet Singh (@harrys_67) April 16, 2020
That’s the most productive man
— Harshit Joshi (@BahadurBrahmin) April 16, 2020
While the humans throw stones.
— Ankit (@AnkitKashiv) April 16, 2020
BC Bandar bhi evolve hokar Patang udana seekh Gaya, Lekin ek community Abhi tak pattharbaazi, thookbaazi aur law & order violation me hi lagi padi hai.
— Kattar Spitslamophobe !!! (@madrao99) April 16, 2020
Superb video! In all probability, it might have caught hold of a cut string and pulling it in, but definitely a rare catch!
— Jyoti Shankar Roy Choudhury (@JSRoyChoudhury) April 16, 2020
Monkeys evolving is just fine 😀 When & how are we humans going to evolve? #Evolutionary #Pressure
— चौहान Chauhan 🇮🇳 (@NoAbsurdity) April 16, 2020
Ya soon they will also appear IFS exams too
— Vaishali ✌🏼 (@TimeTideRide) April 16, 2020
Seen this one ..how intelligent na
— Sanjoli (@Saanj1023) April 16, 2020
It's seeing and learning.. Due to presence of many people it just was not able to practice its acquired skills. 😅. Lockdown has just given him some precious time to do so. 😄🙏
— Ray@S (@Ray_S08) April 16, 2020
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 19K लोग देख चुके हैं.