‘जान पर खेलने’ और ‘जान के खेलने’ में बड़ा अंतर है. मुंबई में आए निसर्ग तूफ़ान के दौरान क्रांतिकारी पत्रकारिता ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया. दरअसल, तूफ़ान ने एक साजिश के तहत जानबूझकर रिपोर्टिंग कर रहे एक रिपोर्टर को अपनी चपेट में ले लिया. जी हां, डरावना ये रहा कि इस साज़िशकर्ता तूफ़ान ने सिर्फ़ रिपोर्टर को ही अपनी चपेट में लिया, बाकी दुनिया मजे से पीछे टहलती दिखाई दी.
Peeche ek banda normally kaam kar raha hai, lekin brave reporter ekdum kati patang bana hua hai. 🤷♂️ #mumbaicyclone pic.twitter.com/JSOYNJNXXf
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) June 3, 2020
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सारी तेज़ हवाओं और पानी की बौछारों ने अकेले ‘मासूम रिपोर्टर’ पर ही हमला बोल दिया. मानो पूरी कायनात ने मिलकर ज़मीन से जुड़े पत्रकार के कदम उखाड़ने का तय कर लिया हो. रिपोर्टर को देख मुझे भाईजान की फ़िल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का एक सीन याद आ गया, जिसमें बॉलिंग करते एक एक्टर को हवा का झोंका हिला रहा था, डुला रहा था. सच्ची-मुच्ची कह रिया हूं अगर ‘याईये’ म्यूज़िक बैगराउंड में चला दें, तो एकदम वैसा ही फ़ील आएगा.
पत्रकारिता जगत में ऐसे सीन दिखना यूं तो आम बात हो गई है, लेकिन संवाददाता से ज़्यादा तारीफ़ का हकदार जांबाज़ कैमरामैन निकला. जिस तूफ़ान में रिपोर्टर झूम बराबर झूम हो रखा था, ऐसे कठिन हाल में भी मजाल थी कि कैमरा तनिक भी हिल जाता.
हालांकि, ख़तरों के बेताज बादशाह पत्रकार की इस रिपोर्टिंग पर गर्व करने के बजाय लोग सवाल उठाने लगे. जिस रिपोर्टर को मैग्सेसे और गोयनका अवॉर्ड से नवाज़ा जाना चाहिए था, उसे सोशल मीडिया पर कुछ मुंए ट्रोल कर रहे हैं.
Overacting ki bhi seema hoti hai. pic.twitter.com/rkHEdw2dlN
— Neo (@neorational) June 3, 2020
Camera man to this reporter before shooting. pic.twitter.com/72hXQu9B7Z
— Er Mujib Ansari🇮🇳 (@MujibAnsariMBA) June 3, 2020
लगता है यह रिपोर्टर बरसात के इस मौसम में दो पैग🥂 चढ़ा कर आया है शायद जिससे उसके कदम लड़खड़ा रहे हैं !!!!!
— चंद्र (@Chandraa319) June 3, 2020
Chikni chameli pauwa chadaake aayi……😂
— James Mathew (@James_Mathew97) June 4, 2020
Mumbai hai, acting toh banti hai
— आत्मनिर्भर Dr Achambit Santra™ (@5trillion_jumIe) June 3, 2020
He wanted to become an actor but ended up being a reporter. 😑😑
— Ahmed Shaikh (@Ashaikhalam) June 3, 2020
Hi @ABPNews i want to cast him in my next serial can you ask him to contact me.
— Deshbhakt (@ankurbusiness) June 3, 2020
Indian media people can give a serious competition to the best actors in the industry . pic.twitter.com/V1WKcaQuyD
— Rohan (@Rohanparihar2) June 3, 2020
— sha_sha_ (@shashankrga) June 3, 2020
हमारे देश में पत्रकारों पर हमले आम बात हो गई है. इंसानों के साथ-साथ अब हमारे पत्रकार तूफ़ानों का शिकार भी बनने लगे हैं. ऐसे में प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में हमारी रैकिंग कैसे सुधरेगी. एक ज़िम्मेदार पत्रकार होने के नाते मेरी तो महाराष्ट्र सरकार से मांग है कि बाकायदा कमेटी बनाकर इस निसर्गवे के खिलाफ़ जांच की जाए और इसे सख़्त से सख़्त सज़ा हो, ताकि फिर कभी किसी कमसिन रिपोर्टर को अकेला देख कोई तूफ़ान हमला करने की हिमाकत न कर सके.
ऐसी क्रांतिकारी पत्रकारिता सदैव अमर रहे!