हम लोग अकसर किसी न किसी चीज़ को लेकर परेशान रहते हैं. छोटी से छोटी बात को लेकर भी हम आसमान सिर पर उठा लेते हैं. हे भगवान! ये कैसे होगा, ये क्या मुसीबत आ गई, वगैरह-वगैरह. वहीं दूसरी तरफ़ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हमारी इन सभी बातों से शायद कुछ फ़र्क ही नहीं पड़ता. इन्हें देख कर ऐसा फ़ील होता है कि ये कहीं दूसरे गोले से तो नहीं आए?
चलिए आपको कुछ ऐसे ही अजीब लेकिन फ़नी हरकतें करते लोगों के दर्शन करा देते हैं.
हालात चाहे कैसे हों, अपनी आईस्क्रीम का लुत्फ़ उठाना कोई इनसे सीखे.
लगता है फ़र्श आग उगल रहा है.
लगता है इन्हें न तो अपने अंगूठे की परवाह है और न ही इस ख़तरनाक जानवर की.
ऐसा लगता है इनकी फ़ैमिली को इनकी कोई परवाह नहीं है.
इनको ये आइडिया मेंटॉस के एड से मिला है.
ADVERTISEMENT
ये बिल्ली पक्का अब जाकर खंभा नोचने वाली है.
इस अपार्टमेंट में रहने की हिम्मत है आप में ?
इन्होंने तो डस्टबिन का ही बर्थडे मना डाला.
Shopping Cart से सिर्फ़ शॉपिंग ही नहीं, Riding भी की जा सकती है.
ADVERTISEMENT
इस जगह के नगर निगम को अवॉर्ड मिलना चाहिए.
बेचारे Ben Affleck.
इसे कहते हैं रियल पशु प्रेमी.
ये बिल्ली भी चाहती है कि इंटरनेट पर बेकार के विज्ञापन ब्लॉक कर दिए जाएं.
ADVERTISEMENT
क्या ट्रेन का ड्राइवर इस बाधा को पार कर पाएगा?
बिल्ली को भी गिफ़्ट चाहिए भाई.
अगर आपका भी सामना किसी ऐसे ही शख़्स से हुआ हो, तो कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़