कहते हैं इंसान के टैलंट का सही जगह इस्तेमाल होना बहुत ज़रूरी है, ऐसा नहीं होता, तो दुनिया में न कॉम्पटीशन होगा और न ही तरक्की. कई लोग अपनी मूलभूत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कोई और प्रोफ़ेशन अपना लेते हैं, लेकिन उनका असली हुनर कुछ और होता है. हम अकसर लोगों को कहते सुना है कि इसे तो सिंगर होना चाहिए था, या ये Stand Up कॉमेडी अच्छा करेगा.
हमने भी देश के कुछ महान लोगों के टैलंट को देखते हुए उनका Alternate Profession बताया है, देखिए हम ठीक कह रहे हैं या नहीं!
Designed By- Mir Suhail
Co- Author- Akanksha Thapliyal
आपके लिए टॉप स्टोरीज़