सिर्फ़ एक ट्वीट की वजह से ‘पॉर्न की दुनिया’ और ट्विटर पर कई मासूम लोग अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन को ‘पॉर्न स्टार्स’ समझ रहे हैं.
ऐसा पाप कैसे हुआ. बताते हैं.
महिला पॉर्नस्टार Natasha Nice ने एक ट्वीट किया कि उन्हें एक Indian Porn Star चाहिए. किस काम के लिए, इसका ज़िक्र खुल कर नहीं किया था.
उस बेचारी को नहीं पता था कि लोग इस तरह से उसके साथ खेल कर देंगे. किसी ने सजेशन के तौर पर उसे ऋतिक रोशन की फ़ोटो दिखा दी. फ़ोटो दिखा कर कह दिया कि ये भारत से दूसरे सबसे बड़े पॉर्न स्टार हैं. लेकिन Natasha को ऋतिक थोड़े अमेरिकन टाईप लगे, कहा- ये नहीं चलेगा, दूसरा दिखाओ.
इसके बाद अक्षय कुमारी की फ़ोटो दिखाई गई, Natasha को अक्षय भा गए.
लेकिन अंत में किसी ने ट्वीट कर के बता दिया कि अक्षय भारतीय नहीं Canadian हैं.
उसके बाद क्या हुआ, पता नहीं, लेकिन किसी ने इस भोली लड़की के साथ गंधा खेल कर दिया. अब उसे सच में लग रहा होगा कि बॉलीवुड के ये दो स्टार पॉर्न स्टार हैं. फ़िलहाल इन दोनों स्टार्स को इसकी भनक नहीं लगी है, वरना मामला गड़बड़ हो सकता है.