Hackers कुछ भी कर सकते हैं. चाहे वो बीजेपी की वेबसाइट हैक करना हो या किसी विश्वविद्यालय के वेबसाइट्स की.
इस बार हैकर्स ने Amity University, ग्रेटर नोएडा के प्लेसमेंट पेज को अपना निशाना बनाया है. हैकर्स ने वेबसाइट हैक करके एक Message भी छोड़ा-

‘भाड़ में जाओ हम तुम्हें कोई Placement नहीं देंगे. तुम विद्यार्थी किसी काम के नहीं हो.
तुम क्या सोचते हो? यही हमारा काम है? BC पढ़ लो ख़ुद कुछ कर लेना हम से उम्मीद मत करना.’
वेबसाइट को Restore कर लिया गया है-

ये हरकत किसी गुस्सैल छात्र द्वारा या फिर सिर्फ़ मज़े के लिए की होगी. हैकर्स ने जो पाकिस्तानी अंकल की फ़ोटो डाली है वो मज़ेदार है. हां इसका मतलब ये नहीं की हम हैकिंग का समर्थन कर रहे हैं.
Amity Group के 9 विश्वविद्यालय, 17 स्कूल और प्री-स्कूल, 150 से ज़्यादा इंस्टीट्यूशन्स और 11 ओवरसीज़ कैंपस हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़