बॉलीवुड के गानों की पूरी दुनिया फ़ैन है. ऐसे ही एक बॉलीवुड फ़ैन का एक वीडियो बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया पर देखने को मिला. इस वीडियो में एक शख़्स न्यूयॉर्क की गलियों में हिंदी गानों पर डांस करता दिखाई दे रहा है. ये वीडियो आनंद महिंद्रा को ख़ूब पसंद आया और वो ख़ुद को इसकी तारीफ़ करने से रोक नहीं पाए.
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया: ‘Sunday Laugh’ और लिखा- कम से कम अगली बार जब मैं Manhattan की गलियों में हिंदी गानों पर डांस करूंगा तो ख़ुद को अकेला नहीं पाऊंगा.
At least the next time I’m in Manhattan I won’t be alone if I start doing Bollywood dance moves on the street! 😊 A great ‘Sunday laugh’ video. https://t.co/6Q9mVOjcqa
— anand mahindra (@anandmahindra) August 18, 2019
इस वीडियो को फ़ेमस यूट्यूबर और कॉमेडियन QPark ने यूट्यूब पर पिछले साल शेयर किया था. इस वीडियो में वो ‘बोले चूड़ियां’, ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘धूम मचा ले’, ‘शीला की जवानी’, ‘हबीबी’ जैसे गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.
लेकिन आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट ने इस वीडियो को फिर से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इंटरनेट पर लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ़ करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों ने तो आनंद महिंद्रा को ही डांस करते हुए देखने की इच्छा जाहिर कर डाली. आप भी देखिए:
At least the next time I’m in Manhattan I won’t be alone if I start doing Bollywood dance moves on the street! 😊 A great ‘Sunday laugh’ video. https://t.co/6Q9mVOjcqa
— anand mahindra (@anandmahindra) August 18, 2019
Sir we want to see your Dance moves 😂😇
— Beard man (@beard_indian) August 18, 2019
but can we see you dance ? does not matter where..
— Murali Anantha (@Muananth) August 18, 2019
ANAND MAHINDRA is the child who loved to share memes whole day but got lot of responsibilities on his shoulders.🤣
— MDH Wale Kaka (IMMORTAL) (@trolling_daddy) August 18, 2019
Mast hai sir…. Insan agar itna bindas hojaye to dharti k adha problems gayab ho jayenge
— Dilip (@Dilip65284251) August 18, 2019
Sir I can be your cameraman..so please invite me when you decide for this adventure 😊😊
— Rahul (@Rahul96225701) August 18, 2019
Mera hans hans ke pet dukhne lag gya…thanks sir😅😆😆😆
— sheetal saini (@sheetalsaini11) August 18, 2019
Your are rockstar Sir, your wonderbox is not less than semi 8th wonder
— shafi (@MohommadShafi) August 18, 2019
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद यूट्यूबर QPark का भी रिप्लाई आया है.
The invitation is open next time you’re in NYC!
— Q (@qpark) August 18, 2019
इस वीडियो को देखकर हमारी हंसी अब भी नहीं कंट्रोल हो रही है. ये वीडियो है ही इतना फ़नी.