लोगों ने जब से कोरोना के चलते घरों में रहना और ‘वर्क फ़्रॉम होम’ शुरू किया है तबसे वेबिनार, यानी ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस या मीटिंग का चलन तेज़ी से बढ़ गया है, ऐसी मीटिंग्स में सभी अक्सर बेमन से जाते हैं, इसी बात को मज़ेदार तरीके से उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर रखा. 

1960 में आयी फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म का एक सीन जिसमें अनारकली(मधुबाला) सो रही हैं और सलीम(दिलीप कुमार) उनसे कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि “उठो अनारकली… वेबिनार ख़त्म हुआ.” साथ ही आनंद महिंद्रा ने लिखा “वेबिनार की फ़्रस्टेशन को देखकर मेरे कई दोस्तों ने ये मीम शेयर किया. ये एक नई बीमारी जैसा है, जिसे वेबिनारकोमा कहा जा सकता है.”

आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट बहुत तेज़ी से वायरल हुआ. साथ ही लोग इसके जवाब में काफ़ी मज़ेदार बातें लिख रहे हैं. अब तक इस पोस्ट को 20,000 से भी ज़्यादा लोगों ने लाइक किया और 1900 से भी ज़्यादा लोगों ने री-ट्वीट. 

वाकई इंसान कोरोना से तो बच जाएगा मगर वेबिनार से नहीं बच पाएगा.