रहिमन इस संसार में भांति-भांति के लोग!

सनी लियॉन… बस नाम ही काफ़ी है. अपने काम के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सनी एक बार से चर्चे में शुमार हो गई हैं.

आंध्र प्रदेश के एक किसान ने अपने खेत में रेड बिकिनी में सनी लियॉन को पोस्टर लगा लिया है. कारण? बुरी नज़र, बुरी शक्तियों और परिंदों को दूर रखने के लिए.

मतलब नींबू-मिर्ची, एक जुता, दानव का मुखौटा सब बेकार, सनी लियॉन की सख़्त दरकार?

45 वर्षीय A. Chenchu Reddy सनी लियॉन के Fan नहीं है, पर उनका मानना है कि उनकी बंदगोभी और फूलगोभी की फ़सल को सनी लियॉन के पोस्टर ने बुरी नज़र ने बचाया है.

Reddy ने बताया,

इस साल 10 एकड़ की ज़मीन पर अच्छी फ़सल हुई. इतनी अच्छी पैदावर के कारण मेरी फ़सल पर कई लोगों की बुरी नज़र है. कुछ दिनों पहले मेरे दिमाग़ में ये तरीका आया. 

इस पोस्टर में तेलुगू में एक संदेश भी लिखा है-

‘मत रो! मुझ से मत जलो.’

NDTV

गांव-देहात में अंधविश्वासी किसानों का होना आम बात है, लेकिन बुरी नज़र से बचने के लिए कोई ये तरीका अपनाये, ये बिलकुल नया है.

Reddy को नहीं लगता कि उसने कोई क़ानून तोड़ा है या वो अश्लीलता फैला रहे हैं.

गांववालों का Reddy की इस हरकत पर क्या रवैया है, ये अभी मालूम नहीं और न ही सनी ने इस मामले में कुछ कहा है.