ग़ुस्सा आदमी के दिमाग की ऐसी-तैसी कर देता है. सच कह रहा हूं. आपने सड़कों पर लोगों को कई बार कहते सुना होगा. ‘अमा हट जाओ यहां से मूड ख़राब है, आव देखेंगे न ताव जो सामने मिला उसी को धर के पेल देंगे.’ लेकिन ऐसा होते कभी देखा नहीं होगा. कोई नहीं, आपके भाग्य फोड़ने के लिए हम हैं न!
तो मामला कुछ यूं है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कुछ बीजेपी कार्यकर्ता मारे ग़ुस्से के बावले हुए पड़े थे. हाथों में तख़्तियां, मुंह पर रोष और कंधे पर किम जोंग उन की लाश, सॉरी.. सॉरी.. मतलब लाश रूपी पुतला लिए उधम काट रहे थे.
वीडियो देख हमें भी जोश आने लगा. हम कहे मारो ‘किमिनवे’ को. साउथ कोरिया पर हमला करेगा. लोकतंत्र को खतरे में डालेगा. हम इत्ता बोले ही थे कि अचानक वीडियो से एक हाथ बाहर निकला और चट से हमें एक कंटाप रसीद कर दीहिस.
हम कहे काहे मारे भइया हम तुम लोगों की ही तरफ़ हैं. बीजेपी कार्यकर्ता बोले अजब ‘पप्पू’ हो यार. इतना भी नहीं समझ आ रहा कि हम चाइना के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हैं. हैं??? चाइना, लेकिन…. ये…
जी हां, कुछ ऐसा ही झटका हमें लगा था. विरोध चाइना का हो रहा था और हौका नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन जा रहा था. काहे कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को किम जोंग चीन का प्रधानमंत्री लगता है. अरे सच में. यक़ीन न हो तो ख़ुद ही ये वीडियो देख लो.
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Lavanya Ballal | ಲಾವಣ್ಯ ಬಲ್ಲಾಳ್ (@LavanyaBallal) June 18, 2020
pic.twitter.com/OlpjHDj1ej
अब वीडियो हो गया सोशल मीडिया पर वायरल और लोग ले रहे जमकर मौज.
According to BJP, China’s ‘Prime Minister’ is Kim Jong.
— Sangram Satpathy (@sangramsatpath9) June 18, 2020
So North Korea has annexed China or what? https://t.co/nHUHUGKlsq
Dear @NetflixIndia
— Republic Of Fekoslovakia (@Fekoslovakian) June 18, 2020
😡😡😡Remove ‘Made In China’ movie from your platform else i will gonna burn Kim Jong’s Statue too!!!
Kim jong be like😹 https://t.co/E7hX6CQSj4 pic.twitter.com/nFAAPvO596
— KeetaAnu Malik (@VirusUncle) June 18, 2020
Meanwhile, Kim Jong Un to Bhakt brigade: This guy is Modiji, right? pic.twitter.com/B6XRdl6zD6
— Older Wiser and now आत्मा-निर्भर (@thathappydad) June 18, 2020
मतलब ये वीडियो देखने के बाद मैं ख़ुद ममता दीदी की सरकार के ख़िलाफ़ हो गया. मन हो रहा कि अभी जाकर उनका त्यागपत्र ले लूं. जिस सरकार में ऐसे चमन चतुर बाहर खुला घूमे, उस सरकार को गिर ही जाना चाहिए. बाकी मोदी जी, देखिए बारिश का मौसम आ गया है, लॉकडान भी खुल ही गया समझिए. काहे नहीं इन्हें पकौड़ा ही तलने के काम में लगा देते हैं. किसी को तो भला हो.