अंग्रेज़ी में एक जुमला है, ‘Love Is In The Air’, अगर इस जुमले का पूरा शाब्दिक अर्थ देखना है, तो ये मज़ेदार वीडियो देखिए! इस अमेरिकी लड़की का नाम Whitney Lavaux है और ये थाईलैंड के एक पार्क में घूमने गई थी. यहां आए लोगों को हाथी और बाकी जानवरों के पास जाने और उन्हें छूने या प्यार करने की इजाज़त है.
Whitney जब हाथी को प्यार करने के लिए उसकी सूंढ को स्पंज से साफ़ करने गई, तो हाथी ने इस प्यार को बड़ी बेदर्दी से हवा ने उछाल दिया.
Whitney ने ये वीडियो जनवरी के आखिरी हफ़्ते में YouTube पर शेयर किया था और इस हफ़्ते ये इंटरनेट पर वायरल हो गया.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़