हम भारतीय ज़िंदगी जीने से ज़्यादा उसे दिखाने में यकीन करते हैं. दिखाना यानि दिखावा. अब कूल दिखना हो या किसी नई चीज़ को अपनाना हो, हम बिना सोचे समझे भेड़चाल में शामिल हो जाते हैं. अब अच्छी चीज़ों में दूसरों को फ़ॉलो करने में कोई दिक्कत नहीं है, पर हां फ़ालतू की चीज़ों में बिना अकल लगाये दूसरों की देखा-देखी करना दिक्कत की बात है.  

अब इन छोटी-छोटी कूल दिखने वाली अपनी इन आदतों को ही ले लीजिये, जिससे कभी न कभी हर इंसान Irritate हो ही जाता है.   

1. Android से वालों से ज़्यादा इज़्ज़त iPhone को मिलती है.  

2. कूल दिखने के लिये हर बात पर BC और ‘f*ck’ शब्द का इस्तेमाल करना.  

NDTV

3. दिलचस्पी हो या न हो, पर दिखावे के लिये Engineering करनी है.  

4. भले ही राजनीति का ‘र’ भी न आता हो, लेकिन फिर भी राजीनित पर ज्ञान देने लगते है.  

intelliassist

5. हर किसी से पूछना ‘What Is Your Good Name?’ 

6. पड़ोसियों को देख कर बड़ी कार ख़रीदना.  

NDTV

7.थोड़ा साइड हो जाना.  

8. प्लेन लैंड करते ही सबसे पहले भागना. 

cahalpech

9. हेलमेट लगाने से ज़्यादा ज़रूरी मोबाइल में कवर चढ़ाना है.  

10. वेटर्स और ग़रीबों को Dominate करना.  

salarymagazine

11. ज़बरदस्ती अगल-अलग भाषाओं में बात करने की कोशिश करना, जिसे Fake Accent भी कहते हैं.  

12. टशन में सिगरेट पीना.  

fortunedotcom

13. ख़ुद की पहचान खोकर, दूसरों को कॉपी करना.  

14. पढ़े-लिखे होकर भी अंधविश्वासी होना.  

ये छोटी-छोटी चीज़ें हैं, जो हम सदियों से फ़ॉलो करते आ रहे हैं.