कुछ दिनों पहले सुई धागा- Made in India का ट्रेलर रिलीज़ किया गया.
ट्रेलर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अनुष्का और वरुण इसमें एक ऐसे पति-पत्नी बने हैं, जो आर्थिक तौर पर जूझ रहे हैं और ज़िन्दगी को पटरी पर लाने की कोशिस कर रहे हैं. ट्रेलर से ये भी पक्का हो गया कि फ़िल्म में एक अच्छी कहानी देखने को मिलेगी.
फ़िल्म के ट्रेलर/पोस्टर्स में अनुष्का का एक शॉट है, जो अब Memology की किताब में अमर हो चुका है.
क्रिकेट पिच से लेकर लोकसभा तक, अनुष्का को सोशल मीडिया के सैनिकों ने हर जगह फ़िट कर दिया.
इंटरनेट की खाक़ छानकर ले आए हैं कुछ बेहतरीन Memes:







Family. pic.twitter.com/0IigGBKcdt
— BING ☔️ (@ya_jhakaas) August 19, 2018
Whole India was in distress after World Cup 2007 exit. pic.twitter.com/zaEFQCX58S
— Silly Point (@FarziCricketer) August 20, 2018






आपकी नज़र में कोई और Meme हो, तो कमेंट बॉक्स में डाल दो.