आज 1st अप्रैल है ऐसे में इस दिन को ‘अप्रैल फ़ूल’ भी कहा जाता है. मतलब ये कि इस दिन आप चाहें तो किसी को भी फ़ूल बना सकते हैं. ‘पापा की दारु की बोतल में रम की जगह रूह-अफ़ज़ा भर देना हो’ या फिर ‘दोस्त के फ़ोन में गर्लफ़्रेंड के नंबर की जगह अपना नंबर डालकर उससे मज़े लेना हो’. बचपन से लेकर अब तक इसी तरह बहुतों को फूल बनाया है और ख़ुद भी बने हैं. 

giphy

अब सोशल मीडिया का ज़माना है पहले की तरह अब ये फ़ूल-वूल सब ऑनलाइन ही होता है. अब ये सब ऑनलाइन ही अच्छे लगते हैं. आज भी सोशल मीडिया के शूरवीरों में से किसी ने वीडियो बनाकर तो, किसी ने मस्त मीम चिपकाकर ‘अप्रैल फूल’ के मज़े लिए हैं. 

gfycat

तो चलिए आप भी सोशल मीडिया के शूरवीरों की ऐसी ही करामात का एक नज़ारा देख लीजिये-