Institute Of Chartered Accountants Of India ने कल नवबंर 2019 में हुए CA फ़ाउंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए थे. इन्हें caresults.icai.org पर चेक किया जा सकता है. मगर कुछ समय के लिए ये वेबसाइट चल नहीं रही थी. ऐसे में अपना CA का रिज़ल्ट जानने के लिए उत्सुक स्टूडेंट् के पसीने छूट रहे थे. उन्हें कुछ हल्का-फुल्का महसूस करवाने के लिए ट्विटर सेना ने कमाल के जोक्स और मीम्स शेयर कर दिए.

सोशल मीडिया पर CA 2019 के रिज़ल्ट आने के बाद ट्विटर पर आए ऐसे ही मीम्स को हम आपके लिए लेकर आए हैं. इनमें रिज़ल्ट न चेक कर पाने की घबराहट से लेकर इस परीक्षा को पास करने की ख़ुशी सब ज़ाहिर की गई है. आप भी देखिए:

जब वेबसाइट नहीं खुल रही थी तब:

बार-बार फ़ोन कर परेशान करने वाले रिश्तेदारों के लिए:

पास होने की ख़ुशी:

CA बनने के लिए छात्रों को काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन जब परीक्षा पास करने के बाद छात्रों के नाम के आगे CA लिखा दिखाई देता है दिल को बड़ा ही सुकून मिलता है.

अगर आपके भी किसी दोस्त ने इस बार CA की परीक्षा दी हो तो उसका रिज़ल्ट जानने के साथ ही उससे मीम्स ज़रूर शेयर करें. Humor से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.