कौन कहता है बाबा रामदेव सिर्फ़ योगा करते हैं? पिछले कुछ महीनों में उनकी अलग-अलग वीडियों में आपने उनका SWAG देखा है. भले ही स्टेज पर रणवीर सिंह को मज़ा चखाना हो, या ओलंपिक पहलवान को 0-12 से हराना हो, बाबा जहां जाते हैं वहां अपना जलवा बिखेर देते हैं. इस बार बाबा कपिल शार्मा के शो पर पहुंचे, फिर क्या? बाबा का स्वैग यहां भी सेट था. कपिल और बाकी लोगों की तो स्क्रिप्ट पहले से लिखी हुई थी, लेकिन बाबा ने मौके पर अपनी हाज़िर जवाबी से सबकी बोलती बंद ही नहीं कर दी, बल्कि तालियां भी बटोर लीं!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़