अगर जीवन में आपने Bachelor Life का लत्फ़ नहीं उठाया, तो क्या ख़ाक मज़े किए. कभी परिवार से दूर रह कर देखिए, जीवन का ये अनुभव आपको मम्मी के हाथ का खाना खाते हुए नहीं मिलेगा. वो कमरे में पानी की बोतल के बदले, बियर की बोतलें होना और डिनर में दो दिन की बासी दाल खाने का स्वाद आपको घर पर थोड़ी मिलेगा. ये दो अनुभव बैचलर लड़कों के हैं, बैचलर लड़कियों के घर का नज़ारा कुछ और ही होता है. तो देखिए कैसे ये दोनों Bachelors की ज़िन्दगी एक दूसरे से अलग होती है!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़