ज़रूरी नहीं है कि हर वक़्त हमारा काम करने का मन हो. कभी-कभी हम काम न करके आराम फ़रमाना चाहते हैं, लेकिन हमेशा ऐसा मुमकिन नहीं होता न. बस इसी चक्कर में कई बार हम ऐसा काम कर जाते हैं, जिसका कोई मतलब ही नहीं बनता. अब हम तो जैसे-तैसे अपना काम निपटा देते हैं, लेकिन देखने वालों का सिरदर्द हो जाता है.
उदाहरण के तौर पर हमने कुछ लोगों के काम को तस्वीरों में क़ैद में किया है, ताकि आप किसी इंसान को काम सौंपने से पहले एक बार नहीं कई बार सोचें. आप भी देखिये कैसे इन लोगों ने काम के नाम पर रायता फैलाया है.
ये भी पढ़ें: काम के नाम पर सत्यानाश करने वालों की ये 18 हरक़तें देख कर सीधा इंसान भी बिना गरियाए नहीं रहेगा
1. किचन के बीच में ये सब करके क्या फ़ायदा?
2. ये कौन सी पार्किंग है?
3. पक्का बंदे ने किसी चीज़ की खुन्नस निकाली है!
4. भाई कितनी जल्दी थी!
5. कौन सा नशा फूंक कर काम कर रहे थे?
ADVERTISEMENT
6. जब काम करने का मन न हो, तो नहीं करना चाहिये
7. ये कौन सी स्टाइल की ट्रैफ़िक लाइट है!
8. पैसे बचाने के चक्कर में रहोगे, तो और क्या होगा?
9. आड़ी-टेढ़ी सड़क बनाने का क्या तुक है?
ADVERTISEMENT
10. बस काम निपटाना है!
11. ये बंदा करना क्या चाहता था?
12. इंजीनियरिंग की डिग्री कहां से ली?
13. बस यहीं काम ख़त्म
ADVERTISEMENT
14. इसे कहते हैं बिना मतलब का काम
15. क़िस्सा कुर्सी का
16. बनाने वाले को सलाम!
17. कौन है ये मास्टर माइंड!
ADVERTISEMENT
18. बहुत सही बेटा
19. इसे कहते हैं रायता फ़ैलाना
20. इनसे न हो पायेगा!
ये भी पढ़ें जब जॉब से मोहब्बत होगी तो मुश्किल काम भी खेल लगेगा, जैसे ये 18 लोग अपने काम में खिलाड़ी निकले
आप कभी ऐसे लोगों को काम पर मत रखना!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़