आप क्या सोचते हैं किसी को धोखा देने की हद क्या होगी? धोखा वहां दिया जाता है जहां लोगों का विश्वास हो, कोई आपकी बातों को आंख बंद करके माने और सही जानकारी देने वाला कोई न हो. बीते बुधवार को बांग्लादेश के एक परिवार के तीन लोगों की गिरफ़्तारी हुई.

Unruljya

इस परिवार ने पूरे गांव में अफ़वाह फैला दी थी, कि इनकी बेटी पर जिन्न नें जादू करके उसे लड़का बना दिया है. साथ ही इन लोगों ने अपनी बेटी के नकली लिंग लगा दिया, ताकि गांव वालों को ये बात सच लगे.

पूरा गांव लड़की को देखने के लिए इकट्ठा हो गया. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उन्हें शक़ हुआ. वो लड़की को हॉस्पिटल लेकर गए तो पता चला कि लड़की की कमर में नकली लिंग/पेनिस बंधा हुआ था.

क्यों किया था ऐसा ढोंग?

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी Monzur Murshed का कहना है कि- 

बांग्लादेश में करीब 16 करोड़ मुस्लिम हैं और ये जिन्न की मौजूदगी पर विश्वास करते हैं. काफ़ी बांग्लादेशी तांत्रिक या पंडित ये दावा करते हैं कि वो जिन्न को काबू में कर सकते हैं. जिस वजह से लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते हैं और वो मनचाहे पैसे लूटते हैं.

इस गांव का भी यही हाल था. Monzur का कहना है कि पूरे परिवार पर धोखधड़ी का चार्ज लगेगा और कार्यवाही होगी. 

Article Source- Hindustan Times