दुनिया में लाखों-करोड़ों प्रजाति के पक्षी मौजूद हैं जिनमें से कइयों के बारे में तो आपने और हमने सूना ही नहीं होगा. सच कहें तो हम पक्षियों पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं. और मान के चलते हैं कि सब स्वभाव में एक जैसे होते होंगे. लेकिन ऐसा कतई नहीं है. पक्षियों में भी सबकी अपनी अलग-अलग पर्सनालिटी होती है. वो भी एक से एक मज़ेदार चीज़ें करते हैं.
अगर विश्वास नहीं होता है तो ये तस्वीरें देख लीजिये:
1. है कोई और माई का लाल?
2. अपुन को गुस्सा नहीं दिलाने का
3. बैटमैन आ रैला है
4. मुझसे बच कर कहां जाएगा रे तू!
5. आख़िर मुझे अपने बच्चों का पेट पालना है
ADVERTISEMENT
6. ब्यूटीफुल आईलाइनर
7. तुम्हारे ये जेल डॉन को क़ैद नहीं रख पाएंगे
8. मेरे कहर से आज तक कुछ नहीं बच पाया है
9. अब मैं मोह-माया की दुनिया से ऊपर उठ चुका हूं
ADVERTISEMENT
10. डॉन के पीछे तो 11 मुल्कों की पुलिस पड़ी है, मगर उसे पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है
11. कर हर मैदान फ़तेह
12. बच के कहां जाओगो?
ये भी पढ़ें: वो 25 डिज़ाइनर बिल्डिंग्स जिनको देखने वालों के मुंह से वाह निकलता है और रहने वालों के मुंह से आह
13. मुझसे पंगा लोगे तो अंजाम बुरा होगा
ADVERTISEMENT
14. ज़्यादा थीसिस लिखने वाले बनते हो, रुक जाओ
15. हॉरर मूवी का क्लाइमेक्स
16. डिस्टर्ब नहीं करने का बीड़ू, ये अपुन का इलाक़ा है
17. Thug लाइफ़ हूं जीता मैं तो दहला मारू नहले पे
ADVERTISEMENT
18. टाइम पर खाना मांगता है अपुन को वर्ना
19. एक बार बोला नहीं, मतलब नहीं!
20. अब छुपने का कोई फ़ायदा नहीं, चल हफ़्ता निकाल
21. मेरी कार कहां गई?
ADVERTISEMENT
कभी किसी पक्षी को Underestimate करने की गलती न करें महाराज.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़