आज इस देश के यूथ के पास क्या है? न रोज़गार, न अच्छी शिक्षा और न ही गोवा का टिकट. तड़प-तड़प कर ज़िंदगी गुज़र रही है. ऐसे में दो ही चीज़ें हमारे पास हैं, जिनके सहारे हम अपना दर्द कुछ कम कर पाते हैं. पहली बिरयानी और दूसरी मैगी.
बिरयानी के साथ तो हमारी ऐसी फ़ीलिंग चिपकी है कि कोई ससुरा इस शब्द के आगे-पीछे अगर वेज जोड़ दे तो हम बवाल काट देते हैं. मने बीच चौराहे झंडा गाड़कर क्रांति लिखना तय. लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी ढिठई से कहां बाज़ आते हैं.
इस बार तो हद ही कर दी है. मैगी और बिरयानी दोनों को ही फ़ूड क्रिएटिविटी का शिकार बनाया गया. ऐसी क्रिएटिविटी जिसे देखकर बापू भी हिंसक हो लेते. पकड़कर टांग देते मरोड़ और फिर मुंह पे अपनी महीन कोहनी और घुटना अलग जड़ते.
दरअसल, एक ट्विटर यूज़र ने एक मैगी की फ़ोटो शेयर की है. ये मैगी कोई ऐसी-वैसी नहीं बल्कि बिरयानी फ़्लेवर्ड मैगी है. अपने दोनों प्रिय खाद्य पदार्थों के साथ ऐसी दुष्टता और क्रूरता देख ट्विटर का पूरा प्राणि जगत त्राहिमाम—त्राहिमाम कर रहा है.
2020 bring it on .. pandemic after pandemic pic.twitter.com/hjvUwHkzYc
— Ashraf (@ashrafthinks) September 19, 2020
मसला क्या है न कि या तो ये कॉम्बो बहुत जबर होगा या फिर इसे खाने के बाद जूते जैसी शक्ल हो जाएगी. मने बीच का कुछ मामला होगा नहीं. ऐसे में बिरयानी के दीवानों को लग रहा है कि साल 2020 में पहले ही पनौतियां कम थीं कि एक नई चीज़ चरस बोने आ पहुंची है. ट्विटरवासी कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं.
Noooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo 🔊
— sleepless beauty (@swta_v3) September 20, 2020
Don’t even wanna imagine
— Ashraf (@ashrafthinks) September 20, 2020
— Ankita (@Ankita_0510) September 20, 2020
Be my maggie
— Serenity (@Total__Siyappa) July 25, 2020
I will be your biryani 🤪🤪 pic.twitter.com/u2mfvoOQDT
Veg biryani? https://t.co/2SX9zq2Xan
— anna (@annaverbee) September 20, 2020
WTF on earth is this now?
— Sikakollu Anurag (@sikakolluanurag) September 20, 2020
I only have one question:
WHY? I mean whyyyyy???? 🤦♂️ https://t.co/8d4Qt8nQAh
Feeling u get when you see someone eating masala dosa with paneer curry instead of traditional aloo curry and chutney🙄 https://t.co/t52MBuQvXx
— Kripa Kiran (@kripakiran18) September 20, 2020
@NestleIndia : https://t.co/PUfRU5eAaD pic.twitter.com/s3o4Z1cAr2
— Varun Joshi (@yo_soy_varun) September 20, 2020
वैसे इस बिरयानी फ़्लेवर्ड मैगी पर आपकी क्या राय है, हमें कमंट्स बॉक्स ज़रूर बताएं.