ऐपल ने AirPods, iPhone7 के साथ 7 सितंबर, 2016 को लॉन्च किये थे. हमने गूगल किया और 9 To 5 Mac की रिपोर्ट में इस बात का ख़ुलासा हुआ!
अब अगर हम आपसे कहें कि Apple से बहुत पहले ही हमारे यहां के एक अभिनेता ने एयरपोड का आविष्कार कर उसका उपयोग कर लिया था तो? नहीं पाठक महोदय, राइटर ने सूखा नशा नहीं किया है, बल्कि पूरा पक्का सुबूत लेकर आए हैं.
इंटरनेट की अतरंगी दुनिया में खाक छानते हुए हमें मिल गई ट्विटर पर एक ऐसी फ़ोटो जिसे देखकर आपका सिस्टम तो हिल ही जाएगा, Apple के दफ़्तर में भी भूचाल आ जाएगा!
Bobbywood नामक यूज़र ने अभिनेता बॉबी देओल की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एयरपोड्स लगाए नज़र आ रहे हैं!
यूज़र के अनुसार ये 2008 की किसी फ़िल्म का स्क्रीनशॉट है!
इतना बड़ा आविष्कार कर दिया बॉबी भैया ने और ये हमें आज पता चल रहा है! ख़ैर, देर आये दुरुस्त आये. लोगों ने भी बॉबी भैया का लोहा माना-
Always ahead of time.
— Abeer Singh (@AbhishreySR) March 8, 2021
King Bobby 🔥 😂 pic.twitter.com/FLDzAFkGUM
He was way ahead of his time.
— nakulsoftyjoshii (@glitteryfartss) March 8, 2021
A true visionary.
Why does "Lord Bobby" make me laugh more than it should 😭😭😂😂
— That One Paindu Girl (@bigbrownenergy) March 8, 2021
@Snobster soljurrrrr soljurrrrr
— Tanu D (@TDogra) March 8, 2021
Always king behaviour 😍
— Ablublu (@wahiladkiyaar) March 8, 2021
Humraaj movie me video calling bhi kar li thi.
— Sanjay Kumar (@Sensiblesanjay9) March 8, 2021
Bobby for PM.
— Friday Boy (@GateFriday) March 9, 2021
बॉबी भैया से ज़्यादा कोई हार्डिच नहीं है!