हर किरायेदार को कभी न कभी अपना मकान मालिक किसी विलेन की तरह ज़रूर लगा होगा. अक्सर घर में मकान मालिक की एंट्री तभी होती है, जब दोस्त लोग घर पर आये होते हैं. क्योंकि ऐसे मौके पर ही मकान मालिक को किराए की याद आती है. उस वक़्त लगता है क्यों ये हर बार मेरी ज़िन्दगी में विलेन बनकर आता है. बस हमने भी सोचा कि अगर मकान मालिक बॉलीवुड Villains के ये फ़ेमस डायलॉग्स बोलते, तो क्या बोलते.
1. गब्बर सिंह (शोले)
कितने आदमी रहोगे ?
सरदार दो.
लेकिन रह तो तीन रहे हैं… बहुत ना इंसाफ़ी है.
2. लॉयन (कालीचरण)
सारा मयूर विहार मुझे लॉयन के नाम से जानता है, और बिजली का बिल हर महीने की 10 को आता है.
3. प्रेम (बॉबी)
प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा… बड़े प्रेम से हर साल 10 परसेंट किराया बढ़ाता हूं…
4. सुखी लाल (मदर इंडिया)
बेटा हर महीने किराये के साथ-साथ बिजली, पानी, सफ़ाई, कूड़ेवाले और टूट-फूट का पैसा भी तुमको ही देना पड़ेगा.
5. मोगैंबो (मिस्टर इंडिया)
घर तो बड़ा चमका रखा है… मोगैंबो खुश हुआ!
6. रामाधीर सिंह (गेंग्स ऑफ़ वासेपुर)
टाइम पर किराया… बेटा तुमसे न हो पायेगा!
7. कैप्टन एंड्रू रसल (लगान)
दुगना लगान देना पड़ेगा… अगर एक दिन भी किराया लेट हुआ तो.
8. रॉबर्ट (अमर, अक़बर, एंथोनी)
पहचाना इस अठ्ठनी को? पिछली महीने एक रुपया बोलकर किराया दिया था.
9. कांचाचीना (अग्निपथ)
अपना एक उसूल है, अगर आदमी पैसे वाला है, तो उसे किराएदार बना लो.
10. अजय (बाज़ीगर)
सस्ते मकान को ज़्यादा किराये में चढ़ाने वाले को मकान मालिक कहते हैं.
11. जयकांत शिकरे (सिंघम)
कुछ भी करने का, लेकिन मेरे मकान में गड़बड़ी नहीं करने का.
12. जगीरा (चायना गेट)
मेरे मन को भाया, मैंने Commission मार के खाया.
13. बैडमैन (राम लखन)
मन्ने तो महीने के आख़िर में करारे-करारे नोट चाहिए बस.
अगर आपके दिमाग़ में भी मकान मालिक को लेकर कुछ ऐसे फ़ाड़ू आईडिया आ रहे हैं, तो हमें लिख भेजिए.