Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार यानि 1 फ़रवरी को 2022-23 का बजट पेश किया. किसानों, स्टार्टअप्स के लिए सरकार ने कई योजनाओं का ऐलान कर दिया. बताया गया कि ये बजट अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है. नई नौकरियां पैदा करने की बात भी की गई. हालांकि, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. इसके अलावा वर्चुअल करंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है.

indianexpress

ये भी पढ़ें: लोकसभा में सांसद किस सीट पर बैठेंगे, ये कैसे और कौन तय करता है?

कुल जमा ये निकला कि हर बार की तरह ये बजट भी ऐतिहासिक रहा. विपक्ष के लिए इतिहास का सबसे ख़राब और सत्ता पक्ष के लिए इतिहास का सबसे स्वर्णिम बजट. अब मौक़ा ऐतिहासिक है, तो फिर हमारे मीमबाज़ काहे इतिहास बनाने से चूकते. तो बस ट्विटर पर इस वक़्त #Budget2022 का मामला ट्रेंडिग हो गया है और सुबह से ही धकापेल तफ़री जारी है. 

तो आइए हम आपको भी Budget2022 से जुड़े कुछ चौकस मीम्स दिखवाए दे रहे हैं.

तो बस इसी तरह रेलमपेल Budget 2022 को लेकर ट्विटर पर मीम्स की बौछार जारी है. आप भी अपनी फ़ीलिंग बयां कर दीजिए.