उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में अक़्सर हिम तेंदुए दिख जाते हैं. लेकिन इनसे पाला ना ही पड़े तो अच्छा है, क्योंकि इनमें से अधिकतर आदमख़ोर होते हैं. ये इंसानों की जान लेने में ज़रा सा भी वक़्त नहीं लगाते.
उत्तराखंड में हिम तेंदुए जब भोजन की तलाश में रिहायशी इलाक़ों की ओर रुख करने लगते हैं, तो ये पालतू पशुओं के साथ ही इंसानों पर भी अटैक करने लगते हैं. इन ख़तरनाक तेंदुओं की वजह से अब तक उत्तराखंड में हज़ारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सफ़ेद रंग का एक हिम तेंदुआ तो, लेकिन वो दिखाई नहीं दे रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूछ रहे हैं कि तेंदुए को ढूंढ कर दिखाएं?
आप भी तेंदुए को ढूंढने में लग जाइए-
बताया जा रहा है कि, ये तेंदुआ उत्तराखंड में ‘गंगोत्री नेशनल पार्क’ के चट्टानी इलाके में घूमता देखा गया है. इस दौरान ‘गंगोत्री नेशनल पार्क’ के कर्मचारियों ने इसका छोटा सा वीडियो बना लिया था.
‘भारतीय वन सेवा’ के अधिकारी परवीन कासवान ने उत्तराखंड में पहाड़ों पर घूम रहे इस हिम तेंदुए का एक छोटा वीडियो भी साझा किया है.
Snow #leopard aka ghost of #mountains. He is also king of camouflage. Here shot by staff at Gangotri National Park, Uttarakhand. pic.twitter.com/rqvXvKRcI2
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 17, 2020
Next level Camouflaging.
— Papiha Amuley Mahadevini (@PapihaAmuley) June 17, 2020
i had the chance to see it 5 yrs back in Ladakh Trip. I was lucky to capture it on my Cam😍
— Durjaya (@Durjaya_) June 17, 2020
I absolutely love these cats 🥰
— Gabriel (@bethgabriel_) June 17, 2020
King of Survival also…..
— अर्जुन (@madhavkaarjun) June 17, 2020
amazing. thanks for sharing.
— Birds Around Me (@birdsaroundme) June 17, 2020
I visited the park last summer. Wasn’t lucky enough to see this beauty 😧
— Nidhi Bhandari (@nidhibhandari21) June 17, 2020
And now the pictures are coming up in my FB memories every day to remind me how things have changed.
Have struggled to notice them in most photos published on the internet. I feel I might have missed to see them during the Ladakh treks too 😆
— Subramaniam M (@msubbu0) June 17, 2020