कहते हैं कई गानों की आवाज़ सीधे दिल तक जाती है. क्या आपने कभी सुना किसी गाने की आवाज़ सीधे सिर तक जाती हो? कोई बात नहीं, ऐसी एक सुपरहिट सिंगर हैं, जिनकी आवाज़, सुर और गाने के बोल सीधे व्यक्ति के सिर तक जाते हैं और सिरदर्द बन जाते हैं. इस सिंगर ने इससे पहले 2 सुपरहिट गाने भारत को दिए हैं.
पहले गाने, ‘स्वैग वाली टोपी’ के हिट होने के बाद, दूसरा गाना ‘दारू-दारू-दारू’ लोगों की ज़ुबान पर और दिमाग दोनों पर चढ़ गया. इस सिंगर का नाम ढिंचैक पूजा है. YouTube के रास्ते म्यूज़िक जगत में कदम रखने वाली पूजा अपने फ़ैन्स के लिए एक और गाना लाई हैं, ज़रा कान में रुई लगाकर कर इसे सुनिएगा, कान से खून भी आ सकता है.
