एक ज़माना था जब हमें सिर्फ़ अपनी एनर्जी चार्ज करनी होती थी. लेकिन फिर इलेक्ट्रॉनिक युग का जन्म हुआ. पेजर, मोबाइल, लैपटॉप, टैब, ब्लूटूथ स्पीकर वगेराह मार्किट में आये और हम इंसान इन सभी उपकरणों के आदि हो गए. अब अगर हमारे मोबाइल में बैटरी कम हो जाती है तो बीपी बढ़ जाता है. हम सरकटे मुर्गे की तरह इधर-उधर चार्जिंग पॉइंट की तलाश में घूमने लग जाते हैं. कुछ लोग तो इतने ज़्यादा व्याकुल हो जाते हैं कि कैसे भी, कहीं भी अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बैटरी चार्ज करने में लग जाते हैं. दिखाते हैं ऐसे ही बावलों की कुछ तस्वीरें.
1. कम-से-कम आर्ट को दो ध्यान से देख लो

2. ये है नए ज़माने का जुगाड़

3. टॉयलेट में भी चैन नहीं है, चार्जिंग पॉइंट ज़रूर है!

4. धारा 302 के तहत इसको फांसी की सज़ा सुनाई जाती है

5. मैडम, फ़ोन चार्ज कर रही हो या कुछ और?

6. पहली बात तो ये कि छत पर सॉकेट कौन लगाता है यार!?

7. नीचे कैच करने के लिए कोई खड़ा है कि नहीं?

8. क्या आईडिया लगाया है

9. सामूहिक चार्जिंग आयोजन हो रहा है यहां

10. लाइन में खड़े रहो, सबका नंबर आएगा

11. डेंजर का साइन दिख रहा है किसी को?

आपके लिए टॉप स्टोरीज़