टिकटॉक पर बंदे कुछ भी यानी कुछ भी करें तो मशहूर हो जाते हैं. चाहे वो अजीबो-ग़रीब मेकअप करना हो या गानों की बैंड बजानी हो या फिर सच में किसी अभिनेता या अभिनेत्री की अच्छी नक़ल की हो. 


टिकटॉक पर एक शख़्स, चिकन लेग पीस ख़ाकर फ़ेमस हो गया. Ulhas Kamathe ने टिकटॉक पर चिकन लेग पीस खाते हुए एक वीडियो डाला जिसे 18 मिलियन से ज़्यादा Likes मिल चुके हैं. 

एक रिपोर्ट के अनुसार उल्हास ने 31 अक्टूबर 2019 को चिकन लेग पीस खाते हुए सबसे पहला वीडियो डाला जो वायरल हो गया.


इसके बाद उल्हास ने कई व्यंजनों के साथ चिकन लेग पीस खाते हुए वीडियोज़ डाले.  

https://www.youtube.com/watch?v=zc8ZmBYcjqs

चिकन लेग पीस वाले शख़्स के वीडियो पर लोगों का रिएक्शन-