आपदा को अवसर बनाना कोई इनसे सीखे!


जी आगे की ख़बर पढ़कर कुछ ऐसा ही लगेगा, ख़ासकर आईसक्रीम प्रेमियों को! जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोविड-19 से लड़ने के लिए हमारी इम्यूनिटी का स्ट्रॉन्ग होना अत्यंत आवश्यक है! 

हां, तो ख़बर मिली है कि एक कंपनी ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश फ़्लेवर्ड आईसक्रीम लॉन्च कर दी है.  

मतलब कि दिमाग़ का दही करने वाली ख़बर. एक रिपोर्ट के अनुसार, Dairy Day ने ये फ़्लेवर लॉन्च किया है. दक्षिण भारत का जाना-माना ब्रैंड है Dairy Day. इस आईसक्रीम में आमला, शहद, हल्दी के गुण होंगे. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया- 

ख़बर ने इतना दुखी कर दिया कि राइटर ने कॉपी फ़ाइल बाद में की, पहले जाकर चॉकलेट आईसक्रीम खाई!