गुरु ये जो भैंसे हैं न, ये खबरें बड़ी मज़ेदार बनाती हैं. मतलब, खबर में अगर भैंस जुड़ी है, तो कुछ तो रोचक होगा ही. पिछली बार आज़म खान की भैंस ने पूरे देश की मीडिया और यूपी की पुलिस को परेशान कर रखा था और इस बार हरिद्वार की एक भैंस ने पुलिस वालों का जीना हराम कर दिया है.

Utsavdairyfarm

हरिद्वार के ग्राम सराय के रहने वाले सुभाष की भैंस चोरी हो गई. सुभाष ने उसे खोजने की कोशिश की, तो उसे वो सराय रोड पर रहने वाले ज़ुल्फ़िकार अली के पास दिखी. सुभाष ने जब अपनी भैंस उससे मांगी, तो ज़ुल्फ़िकार ने बताया कि उसने वो भैंस सूरज नाम के व्यक्ति से खरीदी है. सुभाष ने बताया कि उसने भैंस चोरी होने की शिकायत, ज्वालापुर पुलिस स्टेशने में कुछ दिन पहले दर्ज कराई थी.

बात जब पुलिस के पास गई तो सूरज को पकड़ा गया और उससे पूछ-ताछ की गई. सूरज ने बताया कि उसी ने ज़ुल्फ़िकार को भैंस बेची है.

via GIPHY

तीनों की बात सुन कर कंफ्यूज़ड और परेशान पुलिस ने भैंस को ही उसका मालिक चुनने के लिए छोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि भैंस को वो सराय रोड़ पर छोड़ देंगे, फिर भैंस जिसके भी घर जाएगी, वो उसी की होगी. इस पर दोनों राज़ी हो गए!