डेविड धवन की कूली नंबर 1 प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है. वरुण धवन और सारा अली ख़ान की ये फ़िल्म 1995 की गोविंदा की फ़िल्म ‘कूली नंबर 1’ की रीमेक है.

इस कॉमेडी फ़िल्म का एक सीन वायरल हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म के एक सीन में वरुण धवन ट्रेन के ऊपर दौड़ते हैं, ईंजन के आगे छलांग लगाते हैं और ट्रैक पर खड़े बच्चे को बचा लेते हैं. 

इस सीन में Physics Laws की ऐसी-तैसी कर दी गई है. ये सीन देखकर तो ख़ुद सलमान ख़ान को भी शॉक लगेगा. 


सीन की क्लिप वायरल हो गई है और ट्विटर सेना इसका जमकर मज़ाक उड़ा रही है-