प्यार में छोटी-छोटी चीज़ों की बड़ी अहमियत होती है. लेकिन सच ये भी है कि प्यार में लड़ाई भी छोटी-छोटी बातों पर ही होती है या कहें कि बेहूदा बातों पर. आजकल कपल्स के बीच ऐसी बातों को लेकर झगड़ा होता है कि तुमने मुझे कॉल क्यूं नहीं की? तुम मेरा बर्थडे भूल गये! तुमने फ़ेसबुक पर मेरी फ़ोटो लाइक नहीं की…… और न जाने क्या-क्या पर क्या करें, ये तो प्यार की बात है और प्यार में तो सब चलता है. आइए हम आपको बताते हैं कौन-सी हैं वो छोटी-छोटी बातें, जिन पर अकसर कपल्स में तकरार हो जाती है

नंबर 15: 12 बजकर 5 मिनट हो गये और तुमने अब तक मुझे बर्थडे विश नहीं किया. तुम मेरा जन्मदिन कैसे भूल सकते हो

तुम्हारी घड़ी 5 मिनट आगे है डियर!

नंबर 14: रात के 10 बजे कोई टाइम है ऑफ़िस से घर आने का

डेडलाइन!

नंबर 13: तुम ऑनलाइन थी पर तुमने मेरे मैसेज का जवाब नहीं दिया. क्यों?????

मैं बस 1 सैकेंड के लिए ऑनलाइन हुई थी. और इतने ही सवाल पूछने हैं तो ये बताओ तुम्हारा लास्ट सीन क्यों हाइड है

नंबर 12: पिछले 38 मिनट 45 सैकेंड से तुम्हारा फोन कहां बिज़ी आ रहा है?

मेरे फोन को पता नहीं क्या हो गया है, तुम्हें छोड़कर बाकी सबकी कॉल्स रिसीव करता

नंबर 11: तुम उस लड़की को क्यों घूर रहे थे?

क्योंकि मेरे पास आंखें हैं!

नंबर 10: तुम हमारी शादी की सालगिरह कैसे भूल सकते हो?

तुम्हारा मतलब मेरे फांसी चढ़ने की सालगिरह

नंबर 9: अभी तक तुमने मेरे नए हेयरकट की तरफ गौर नहीं किया, क्या अब तुम्हें मुझमें कोई दिलचस्पी नहीं

बेबी….. प्यार अंधा होता है न, बस इसलिए नहीं दिखा

नंबर 8: तुम्हारे दोस्त मुझसे नफ़रत करते हैं. ऐसा क्या कहा है तुमने उनसे मेरे बारे में

कुछ नहीं, बस वो लोग थोड़े समझदार हो गये हैं

नंबर 7: तुमने उस लड़के को अपने फेसबुक पर बस इसलिए जोड़ लिया ना कि कल रात हमारी लड़ाई हुई थी

हां हां, मैंने उसे बस तुम्हें जलाने के लिए ही जोड़ा है. अब खुश

नंबर 6: तुम मुझे गुड नाइट कहे बिना कैसे सो सकते हो?

जैसे सोते हैं!

नंबर 5: तुम्हारे फेसबुक स्टेटस में अभी तक सिंगल क्यों लिखा है? क्या तुम्हें मुझसे जुड़ने में शर्म महसूस होती है

हां, बिलकुल! तभी तो हर रोज़ 50-50 फ़ोटो तुम्हारे साथ अपलोड करती हूं.

नंबर 4: तुम दिनभर लड़कों के साथ मस्ती करती हो. तुम्हारी कोई लड़की दोस्त नहीं है क्या

क्यों???? तुम क्या मेरी लड़की दोस्तों पर डोरे डालना चाहते हो? मुझसे मन भर गया है क्या

नंबर 3: आज तुम जल्दी फ्री हो गयी और तुमने मुझे बताया भी नहीं. मुझे चीट कर रही हो क्या

हम क्या CID-CID खेल रहे हैं?

नंबर 2: बेबी, तुम इतनी छोटी ड्रेस कैसे पहन सकती हो? बस मुझे ही तुम्हें ऐसे देखने का हक

बेबी, तुम हर जगह अपने सिक्स पैक एब कैसे दिखा सकते हो? बस मुझे ही इन्हें देखने का हक है

नंबर 1: हमेशा मुझे ही क्यों पहले “I LOVE YOU” बोलना पड़ता है

हमेशा मुझे ही क्यों पहले अपना पर्स निकलना पड़ता है?

बस यही है हर प्यार करने वाले कपल की कहानी! 🙂

Feature Image Source