देशभर में जबसे नया ‘मोटर व्हीकल एक्ट’ लागू हुआ है हर कोई चालान के डर से यातायात नियमों को फ़ॉलो करने लगा है. भारी भरकम चालान ने ट्रैफ़िक नियमों की अनदेखी करने वालों को सबक सीखने का काम किया है.
इन दिनों सिर्फ़ इंसान ही नहीं जानवर भी फ़िक नियम फ़ॉलो करने लगे हैं. जी हां आप सही सुन रहे हैं…

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. जिसमें न सिर्फ़ इंसान बल्कि एक गाय भी ट्रैफ़िक सिग्नल फ़ॉलो करती दिख रही है.

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रैफ़िक सिग्नल को फ़ॉलो करती एक गाय का वीडियो शेयर किया है.
एसे देख के सीखों ट्रैफ़िक रूल्ज़ कैसे फ़ॉलो करते है 😂 Forget people even our animals obey traffic rules. Don’t believe me – watch this 🤩 #sundayfunday #ting pic.twitter.com/LYCciDpnrp
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 6, 2019
प्रीति जिंटा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, इस गाय को देखकर सीखो ट्रैफ़िक रूल्स कैसे फ़ॉलो करते हैं. लोगों को छोड़ो हमारी गाय भी ट्रैफ़िक रूल्स का पालन करती हैं. अगर विश्वास नहीं तो ये वीडियो देख लो.
एसे देख के सीखों ट्रैफ़िक रूल्ज़ कैसे फ़ॉलो करते है 😂 Forget people even our animals obey traffic rules. Don’t believe me – watch this 🤩 #sundayfunday #ting pic.twitter.com/LYCciDpnrp
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 6, 2019
वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक गाय सड़क पार करने की कोशिश करती है, लेकिन रेड लाइट पर अन्य गाड़ियों के साथ खड़ी हो जाती है. जैसे ही गाड़ियां चलने लगती हैं गाय भी चलने लगती है.
Animals obey the rules but few people out there thinks kiiiii “Rules are always made to be broken” #PZSundayChat…
— Dhananjay Kumar (@krdhananjay) October 6, 2019
This is our lesson if we can learn
— Nawab Zada (@NaceKhan) October 6, 2019
नाइस प्रीति जी काफी गहरी सोच हैं आपकी
— jignesh patel (@jignesh01960731) October 6, 2019
It’s time to learn some discipline from animals.
— Arjun Karmakar (@ArjunKa98135103) October 6, 2019
Because they are often play their role as being a trafic police…….so obviously they know better than us…..
— keshab Chandra Panigrahi (@keshab1982) October 6, 2019
I think the cow know the traffic rules better than some ppl there 😂😝
— 𝓐𝓷𝓷𝓮 🍁🍂 (@Aggi_89) October 6, 2019
Animals better than humanity
— Cricketopia (@BlueArmy33333) October 6, 2019
one thing is absolutely sure about India that cows are more sensible than the people over there
— Sajjad Baloch🇵🇰 (@sajjad_khantwit) October 6, 2019
गाय की समझदारी को देख हैरानी होती है. क्योंकि इन दिनों इंसान सिर्फ़ चालान के डर से यातायात नियमों को फ़ॉलो करने लगे हैं.