वैसे हिन्दू धर्म में कौवे को पितरों और बड़े बूढ़ों का रूप माना जाता है. लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैय्या के लिए एक कौवा मुसीबत बन चुका है. ये कौवा उनकी गाड़ी पर तब तक बैठा रहा, जब तक नई गाड़ी नहीं आ गयी. कई बार भगाने पर भी नहीं भाग रहा है. और अभी हाल ही में एक पब्लिक फंशन में गए सिद्दरामैय्या के ऊपर इस कौवे ने बीट कर दी.
कभी-कभी किस्मत ख़राब हो, तो एक नास्तिक भी अन्धविश्वासी बन जाता है. जैसे मुख्यमंत्री जी के साथ हुआ. पिछले साल जब कौवे ने उनकी गाड़ी का पीछा नहीं छोड़ा तो, इसे अशुभ संकेत समझ कर उन्होंने नई गाड़ी बदल ली. लेकिन काक श्री ने उनका पीछा यहां भी नहीं छोड़ा, वो उनके पीछे-पीछे फंक्शन में भी आ गया. पहले इत्मिनान से पेड़ पर बैठा और फिर थोड़ी देर में उनके ऊपर बीट कर दी.
जैसे ही ये हुआ, मंगलौर के MLA मोहिउद्दीन बाजवा फौरान उनकी सिल्क की शर्ट साफ़ करना पहुंच गए.
कुछ टीवी चैनलों ने सिद्दरामैय्या के साथ खेल खेल रहे इस कौवे से बचने के लिए टीवी पर ज्योतिष भी बुला लिए थे.