इंटरनेट की दुनिया में क्यूट बिल्लियों के वीडियोज़ ने लोकप्रियता का एक अलग मुकाम हासिल किया है. बिल्लियां अपने अजीबोगरीब, क्यूट और जिज्ञासु व्यवहार के कारण इंटरनेट के सबसे पसंदीदा जानवरों में शुमार है. पश्चिमी देशों में कुछ बिल्लियों की वीडियो को तो यूट्यूब पर लोग लाखों-करोड़ों बार देख चुके हैं. हाल ही में एक और बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है. अपनी वीडियोज़ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली ये जिज्ञासु बिल्ली इस वीडियो में खुद ही मंत्रमुग्ध नज़र आ रही है.
दरअसल इस बिल्ली के सामने एक पेपर रखा हुआ था, जिस पर कुछ Optical Illusion ड्रॉइंग बनी हुई थी. ये जिज्ञासु बिल्ली इस illusion से बेहद मंत्रमुग्ध नज़र आती है. वह कभी पेपर पर अपना पंजा फ़ेरती है तो कभी इस पर हमला भी करती है, लेकिन अंत तक वह इस illusion की गुत्थी नहीं सुलझा पाती. हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिज्ञासु बिल्ली का भेजा फ़्राई भले हो गया हो, लेकिन ये वीडियो बेहद मज़ेदार बन पड़ा है.